UP:चित्रकूट के इस प्रसिद्ध मंदिर के मंहत की गोलीमार कर हत्या..गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा रामघाट..!
चित्रकूट धाम में गुरुवार देर शाम हुई महंत अर्जुजदास की हत्या से इलाक़े में सनसनी फैल गई है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।

क्राइम डेस्क:गुरुवार देर शाम चित्रकूट में स्थित बालाजी धाम के महंत को अज्ञात हमलावर गोलीमार कर फरार हो गए।गोली लगने से महंत की मौक़े पर ही मौत हो गई है।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर-महिला को मारकर खेतों में फेंका..रात में बहन के साथ थी..!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ गुरुवार देर शाम बालाजी धाम (balaji dham mandir chitrakoot) के महंत अर्जुन दास को उस वक्त गोली मारी गई।जब वह बाइक में सवार होकर मंदिर गेट पर पहुंचे थे।बताया जा रहा है कि मंदिर के गेट पर पहले से ही घात लगाए बैठे बाइक सवार हमलावरो ने महंत के पहुंचते ही गोली मार दी।गोली लगने से महंत की अर्जुनदास की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि बाइक में उनके साथ मौजूद बाइक चालक की गोली लगने से चोट आई है।उसे इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।( chitrakoot mahant arjun das)
मौक़े पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची है।पुलिस हमलावरो की तलाश में जुटी हुई है।अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
आपको बता दे कि बालाजी मंदिर चित्रकूट में रामघाट के नज़दीक स्थित है।बालाजी मंदिर ऐतिहासिक मंदिर है।इसका निर्माण मुगल काल के दौरान हुआ था।