Barabanki Sadak Hadsa:बाराबंकी में भयंकर सड़क हादसा बस औऱ ट्रक की टक्कर में 14 की मौत 27 घायल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 07 Oct 2021 01:15 PM
- Updated 27 May 2023 05:21 PM
बाराबंकी में गुरुवार भोर पहर एक भयंकर सड़क हादसा हो गया.डबल डेकर बस औऱ ट्रक में हुई आमने सामने भिड़ंत में अब तक 14 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.औऱ 27 लोग घायल बताए जा रहें हैं.मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. Barabanki Sadak Hadsa Barabanki Road Accident News
Barabanki sadak Hadsa Latest News In Hindi:यूपी के बाराबंकी ज़िले में गुरुवार को एक भयंकर सड़क हादसा हो गया.जिसमें दो दर्जन से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है.औऱ 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं.डबल डेकर बस औऱ ट्रक में हुई आमने सामने भिंड़त में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. Barabanki Road Accident
जानकारी के अनुसार देवा कोतवाली क्षेत्र की माती चौकी अंतर्गत ग्राम बबुरिया से होकर निकले किसान पथ पर गुरुवार की सुबह 4:45 बजे दिल्ली से सवारी लेकर आ रही एक बस की विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. Barabanki Sadak Hadsa Today
सूचना पर जिले का पुलिस फ़ोर्से व उच्च अधिकारी मौक़े पर पहुँचें औऱ राहत बचाव कार्य शुरू कराया.घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.आशंका जताई जा रही है कि मृतको की संख्या में इज़ाफ़ा हो सकता है.Barabanki Road Accident News
सीएम योगी ने जताया दुःख, मृतकों के परिजनों को दो लाख की सहायता..
सीएम योगी ने कहा-"जनपद बाराबंकी में सड़क दुर्घटना से हुई नागरिकों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है.मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.मृतकों के आश्रितों को ₹02-02 लाख तथा घायल व्यक्तियों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी."