
बाँदा:घर में आग लगने से महिला औऱ उसके तीन मासूम बच्चे जिंदा जले.हादसा या साज़िश पुलिस जाँच में जुटी.!
On
यूपी के बाँदा में बेहद दर्दनाक घटना घटित हुई है, यहां एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों सहित जिंदा जल गई है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
बाँदा:banda news एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों सहित घर में लगी आग से जिंदा जल गई है।पुलिस ने जले हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।दिल को झकझोर देने वाली इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।मामला बाँदा के मरका थाना क्षेत्र का है।

शनिवार तड़के क़रीब 4:30 बजे घर में आग की लपटें पड़ोसियों ने देखी।गाँव के लोग इकठ्ठा हो आग बुझाने के प्रयास में जुट गए फायर बिग्रेड और पुलिस को भी सूचना दे दी।लेक़िन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था जब तक आग पर काबू पाया जाता पूरा घर जलकर राख हो चुका था और उसी के अन्दर संगीता औऱ उसके तीनों बच्चे जिंदा जलकर मर चुके थे।

इस अग्निकांड के पीछे क्या कोई साजिश भी है।क्या किसी ने जानबूझकर कर आग लगाई है।इस बात की पुलिस जाँच कर रही है।

Tags:
Related Posts
Latest News
24 Oct 2025 11:59:38
शनिवार का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है. 25 अक्टूबर 2025 को ग्रहों का अद्भुत...
