
Ayodhya Bank Officer Suicide Case:महिला बैंक अधिकारी ने किया सुसाइड.IPS अफसर समेत तीन का सुसाइड नोट में लिखा नाम

अयोध्या की एक बैंक में तैनात महिला अफ़सर की आत्महत्या मामले में एक आईपीएस अफसर समेत तीन लोगों के नाम सामने आने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है.क्या है पूरा मामला जानिए विस्तार से. Ayodhya Bank Lady Officer Suicide Case IPS
Ayodhya Bank Officer Sucide Case:शनिवार को अयोध्या में एक महिला बैंक ऑफिसर का शव फाँसी के फंदे में लटकता हुआ मिला.कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ.जिसमें एक आईपीएस अफ़सर, एक पुलिस कांस्टेबल औऱ एक अन्य का नाम लिखा हुआ है.Ayodhya News

अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-"अयोध्या में पंजाब नेशनल बैंक की महिला कर्मचारी की आत्महत्या मामले में मिले सुसाइड नोट में जिस प्रकार पुलिस के लोगों पर सीधा आरोप है वो उप्र में बदहाल क़ानून-व्यवस्था का कड़वा सच है.इसमें सीधे एक आईपीएस अफ़सर तक का नाम आना बेहद गंभीर मुद्दा है.इसकी उच्च स्तरीय न्यायिक जाँच हो. Ayodhya News

लखनऊ की रहने वाली 30 वर्षीय श्रद्धा गुप्ता पीएनबी बैंक में क्लास वन ऑफिसर थीं.वह बीते 5 वर्षों से अयोध्या में नियुक्त थीं.श्रद्धा गुप्ता ने अयोध्या में किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.मृतक श्रद्धा गुप्ता ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है.उस सुसाइड नोट में आईपीएस आशीष तिवारी के साथ पुलिस विभाग, अयोध्या में काम कर रहे अनिल रावत व युवक विवेक गुप्ता का भी नाम लिखा है.आशीष तिवारी पूर्व में अयोध्या में एसएसपी के पद पर तैनात थे.वर्तमान में वह एसएसएफ हेड लखनऊ हैं. Ayodhya Shradha Gupta Suicide Case

मकान मालिक ने जब ऊपर जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था.काफी खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने ऊपर लगी खिड़की से झांककर देखा तो वह फांसी पर लटकी हुई दिखी.उसके पैर जमीन से सटे हुए थे. मकान मालिक ने परिजनों को सूचना दी और पुलिस को सूचना दी.Shradha Gupta Suicide Case