Agra News:सर्राफ़ा व्यवसाई की बर्थडे पार्टी में हादसा छत गिरने से 2 की मौत कई घायल रेस्क्यू जारी
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 23 Aug 2021 11:54 PM
- Updated 24 Mar 2023 06:30 PM
यूपी के आगरा ज़िले के ताजगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक बिल्डिंग गिर जाने से कई लोग दब गए हैं, दो के मौत की भी सूचना है, मौक़े पर पुलिस बल द्वारा राहत बचाव कार्य जारी है. Agra News Agra Building collapse news in Hindi Agra UP News
Agra News: यूपी के आगरा (Agra News) ज़िले में सोमवार रात एक बिल्डिंग की छत अचानक गिर गई। मलबे में कई लोग दब गए दो लोगों के मौत की सूचना प्राप्त हो रही है। 15 से ज़्यादा लोग घायल बताए जा रहें हैं जिनमें तीन की हालत अति गम्भीर है। मौक़े पर जिले के उच्चाधिकारी मौजूद हैं।राहत बचाव कार्य स्थानीय लोगों औऱ पुलिस द्वारा किया जा रहा है। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है।building collapse agra | Agra birthday party building collapse
जानकारी के अनुसार आगरा (Agra News) के ताजगंज थाना (Tajganj Thana) क्षेत्र के धांधूपुरा में सर्फाया व्यवसाई सोनू वर्मा के यहाँ बर्थडे पार्टी हो रही थी। इस दौरान क़रीब 40 लोग बिल्डिंग में मौजूद थे अचानक घर की छत भरभरा कर नीचे आ गई और उसी के मलबे में लोग दब गए। हादसे के वक्त चीख़ पुकार मच गई लोग किसी तरह जान बचाकर भागते नजर आए कुछ बुरी तरह उसी मलबे में दबे रहे। सूचना पर डीएम, एसपी सहित ज़िले के उच्चाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। राहत बचाव कार्य जारी है।Agra Latest News Agra me building giri agra news building collapse agra
जानकारी के मुताबिक बर्थडे पार्टी के दौरान डीजे चल रहा था और लोग छत पर डांस कर रहे थे। डांस औऱ डीजे की धमक के चलते छत भरभरा कर नीचे गिर गई।
ये भी पढ़ें- यूपी में लूट की बड़ी वारदात दिनदहाड़े गोल्ड लोन शाखा से 17 किलो सोना औऱ पाँच लाख कैश बदमाशों ने लूटे
ये भी पढ़ें- Agra Murder News: कोल्ड स्टोर मालिक के इकलौते बेटे की अपरहण के बाद हत्या शव जलाया