
Up News: यमुना में बाढ़ का नज़ारा देखने निकले युवाओं की नाव पलटी 6 डूबे
On
ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना नदी में नाव से सैर कर रहे युवक नाव पलटने से डूब गए हैं, 2 युवकों को गोताखोरों ने बचा लिया है, चार कई घण्टों से लापता हैं, देर रात तक शव बरामद नहीं हो सके थे, मामला जालौन ज़िले के कालपी का है. Up Kalpi boat accident news in hindi
UP Kalpi Boat Accident: जान जोख़िम में डाल मस्ती करना युवको की एक टोली को महंगा पड़ गया। खतरे के निशान के ऊपर बह रही यमुना में नाव से घूम रहे युवकों की नाव पलट गई जिसके चलते सभी 6 दोस्त डूब गए, दो को किसी तरह नाविकों ने बचा लिया जबकि चार युवक अभी तक लापता हैं।मामला जालौन ज़िले के कालपी का है। Kalpi Jalaun Yamuna Floods Six youth drowned

व्यास मंदिर के पास ये सभी छह युवक नाव में सवार हुए। कुछ दूरी पर ही नाव अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इनमें सोनू और अरमान को किसी तरह स्थानीय नाविकों ने बचा लिया लेकिन अन्य चारों युवक उफनाती यमुना की तेज धारा में बह गए।
नाव पलटने की सूचना पर स्थानीय पुलिस फ़ोर्से, एसडीआरएफ की टीम नाव और मोटरबोट लेकर पहुंच गई। नदी का बहाव तेज होने के कारण देर रात तक डूबे हुए चारों युवकों का कुछ पता नहीं चल सका था।
Tags:
Related Posts
Latest News
17 Nov 2025 10:25:56
आज का दिन कई राशियों के लिए शुभ संकेत लेकर आया है. कुछ लोगों को धन लाभ होगा तो कुछ...
