UP Staff Nurse Bharti 2022 : यूपी में स्टाफ़ नर्स भर्ती का रास्ता साफ पहले चरण में 1790 पदों पर होगी भर्ती
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 28 Dec 2022 05:18 PM
- Updated 21 May 2023 09:19 PM
Up Staff Nurse Bharti 2022 उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ़ नर्सों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसमें स्टाफ़ नर्स भर्ती का निर्णय भी शामिल है.
UP Staff Nurse Bharti 2022 : उत्तर प्रदेश के मेडिकल कालेजों में होने वाली स्टाफ़ नर्स की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता में योजना भवन में हुई बैठक में कई अहम फैसले किए गए. 1790 पदों पर स्टाफ नर्सों की भर्ती के लिए एसजीपीजीआई को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें कि राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सोसाइटी की बैठक में नर्सिंग सेवा परिनियमावली को मंजूरी दी गई पहले चरण में स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालयों में 1790 स्टाफ नर्स की भर्ती की जाएगी.यह प्रक्रिया तीन माह में पूरी होगी.इसके बाद हर साल दो हजार कर्मियों की भर्ती होगी.
यूपी के चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए कॉलेज के प्रधानाचार्यों को नियुक्ति, वित्तीय अधिकार और अवकाश स्वीकृति जैसे अधिकार भी दिए जाएंगे. कॉलेजों के बैंक खातों को संचालित करने के लिए भी प्रधानाचार्यों को अधिकार दे दिए गए हैं.
योजना भवन के वैचारिकी हाल में हुई इस बैठक में राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों के प्राचार्यों के अधिकारों में बढ़ोतरी करने का दूसरा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया.अब प्राचार्यों को नियुक्ति, क्रय, अवकाश स्वीकृति, अनुरक्षण और अन्य प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार दिए गए हैं.इससे स्थानीय स्तर पर ही प्राचार्यों द्वारा निर्णय लेकर कार्य किया जा सकेगा और योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर कराया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें- UP Shikshak Bharti : यूपी के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने का मौका इतना होगा मानदेय आदेश जारी
ये भी पढ़ें- Sarkari Naukari 2022:उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में निकली बम्फर भर्ती जानें पद आवेदन औऱ चयन प्रकिया