
Up Sonbhadra Dalit Crime: सीधी के बाद सोनभद्र में दलित उत्पीड़न चटाई चप्पल, अखिलेश ने कहा भाजपा रच रहा काला इतिहास
UP Sonbhadra Dalit Crime : मध्य प्रदेश के सीधी जिले से आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब कांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था, अब उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से बिजली विभाग के कर्मी ने दलित युवक के साथ शर्मनाक हरकत करते हुए उठक बैठक कराई और अपनी चप्पल को भी चटवाया जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.वीडियो वायरल होने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है.
हाईलाइट्स
- यूपी के सोनभद्र में दलित युवक के साथ बर्बतापूर्ण हरकत,वीडियो वायरल
- शाहगंज क्षेत्र में बिजली कर्मी ने दलित युवक से उठा बैठक कराकर चटवाई चप्पल
- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर साधा निशाना
Shameful act of contract worker in Sonbhadra : एमपी के सीधी पेशाबकांड के बाद अब यूपी के सोनभद्र में दलित युवक के साथ ऐसी बर्बतापूर्ण घटना को अंजाम दिया गया जो सभी को झकझोर कर रख देगा,आख़िर ऐसा क्या हुआ सोनभद्र में दलित युवक के साथ और क्यों बीजेपी सरकार पर विपक्ष राजनीतिक तंज कस रहे हैं..सपा के अध्यक्ष ने ट्वीट कर भाजपा पर साधा निशाना.

यूपी के सोनभद्र जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो शाहगंज क्षेत्र का है जहां बिजली विभाग में तैनात संविदा कर्मी ने एक दलित युवक के साथ बर्बरता पूर्ण हरकत कर दी जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
उठा-बैठक के साथ चटवाई चप्पल

आरोपित संविदा कर्मी गिरफ्तार
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चारपाई पर बैठा यह बिजली विभाग में संविदा कर्मी है और दलित युवक से उठा बैठक करवा रहा है तो वही अपनी चप्पल भी चटवाते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया जहां आनन-फानन में पुलिस ने इस मामले में आरोपित संविदा कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
इस शर्मनाक घटना को लेकर विपक्ष ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा है .समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में मध्य प्रदेश के सीधी जिले से कम शर्मनाक घटना नहीं घटी है. जहां एक दलित युवक को चप्पल तक चटाई गई है, ऐसे दोषियों को देखकर आखिर बुलडोजर पंचर क्यों हो जाता है. देखते हैं इस पीड़ित की चरण वंदना का नाटक कब खेला जाता है. भाजपाई दलित उत्पीड़न का काला इतिहास रच रहे हैं.
