UP Kushinagar Haadsa:कुशीनगर में शादी की हल्दी रस्म के दौरान दर्दनाक हादसा कुएं में गिरने से 13 की मौत औऱ कई घायल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 17 Feb 2022 08:37 AM
- Updated 14 Oct 2023 04:33 PM
यूपी के कुशीनगर में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है.मरने वालों में सभी लड़कियां व महिलाएं हैं.हादसे पर पीएम औऱ सीएम ने दुःख जताया है.प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की मदद देने की बात कही है. Kushinagar Haadsa Latest News
Kushinagar News:यूपी के कुशीनगर में बुधवार रात शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं.एक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई औऱ कई घायल बताए जा रहें हैं.देर रात तक रेस्क्यू चलता रहा है. Kushinagar Haadsa News
हल्दी रस्म के दौरान हुआ हादसा..
जानकारी के अनुसार हादसा कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव में शादी पूर्व होने वाली हल्दी के मटकोड़ की रस्म के दौरान हुआ है. इस दौरान अचानक कुएं का स्लैब टूट गया और 25 से अधिक महिलाएं, युवतियां व बच्चे भरभराकर कुएं में गिर गए.
बताया जा रहा है कि नौरंगिया गांव के स्कूल टोला निवासी परमेश्वर कुशवाहा के बेटे अमित कुशवाहा के विवाह पूर्व, बुधवार देर रात हल्दी की रस्म अदा की जा रही थी. घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित कुएं के सामने मटकोड़ (विवाह के पहले की रस्म) का कार्यक्रम चल रहा था.जिस कुएं के पास कार्यक्रम चल रहा था, उसे आरसीसी स्लैब बनाकर बंद किया गया था.
रस्म के दौरान बड़ी संख्या में महिला, युवती व बच्चियां कुएं पर बने स्लैब पर जाकर खड़े हो गए.अचानक स्लैब टूट गया और उसपर खड़ी महिला, युवतियां व बच्चियां कुएं में समा गईं. कुआं काफी गहरा है.कुएं में पानी भी भरा था.घटना के बाद चीख-पुकार मच गई.ग्रामीणों ने कुएं में उतर घायलों को निकाला शुरू किया.
पुलिस को भी आने में करीब एक घण्टे का समय लग गया.एक एक सभी को बाहर निकाला गया घायलों को अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने 13 को मृत घोषित कर दिया.सभी की मौत डूबने से बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- PM Modi In Fatehpur:प्रचार की 'बूस्टर डोज' देने फतेहपुर आ रहें हैं मोदी तैयारियां पूरी
ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh Accident:बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा कार सवार एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत