
UP Kushinagar Haadsa:कुशीनगर में शादी की हल्दी रस्म के दौरान दर्दनाक हादसा कुएं में गिरने से 13 की मौत औऱ कई घायल

On
यूपी के कुशीनगर में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है.मरने वालों में सभी लड़कियां व महिलाएं हैं.हादसे पर पीएम औऱ सीएम ने दुःख जताया है.प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की मदद देने की बात कही है. Kushinagar Haadsa Latest News
Kushinagar News:यूपी के कुशीनगर में बुधवार रात शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं.एक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई औऱ कई घायल बताए जा रहें हैं.देर रात तक रेस्क्यू चलता रहा है. Kushinagar Haadsa News

जानकारी के अनुसार हादसा कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव में शादी पूर्व होने वाली हल्दी के मटकोड़ की रस्म के दौरान हुआ है. इस दौरान अचानक कुएं का स्लैब टूट गया और 25 से अधिक महिलाएं, युवतियां व बच्चे भरभराकर कुएं में गिर गए.

रस्म के दौरान बड़ी संख्या में महिला, युवती व बच्चियां कुएं पर बने स्लैब पर जाकर खड़े हो गए.अचानक स्लैब टूट गया और उसपर खड़ी महिला, युवतियां व बच्चियां कुएं में समा गईं. कुआं काफी गहरा है.कुएं में पानी भी भरा था.घटना के बाद चीख-पुकार मच गई.ग्रामीणों ने कुएं में उतर घायलों को निकाला शुरू किया.

Tags:
Related Posts
Latest News
18 Oct 2025 02:16:48
18 अक्टूबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है तो कुछ को आज सतर्क...