UP ATS News : यूपी के 26 जिलों में एटीएस की छापेमारी से हड़कंप कई मौलवी गिरफ्तार
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 27 Sep 2022 02:56 PM
- Updated 23 Oct 2023 01:12 AM
मंगलवार को एटीएस ( UP ATS Raid Today ) ने प्रदेश के 26 जिलों में छापेमारी कर 57 पीएफआई सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एटीएस ( UP ATS News ) की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.
UP ATS Raid : उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 26 जिलों में एटीएस की रेड पड़ी.एटीएस की छापेमारी से प्रदेश में हड़कंप मचा ही. ख़ासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में दहशत का माहौल है.जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के नेटवर्क को खत्म करने के लिए एटीएस औऱ एनआईए लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है. UP ATS Raid Today
सोमवार-मंगलवार की रात से शुरू हुई छापेमारी मंगलवार दोहपर तक जारी रही. एटीएस नोएडा और मेरठ की टीम ने खुफिया विभाग के इनपुट के बाद वेस्ट यूपी में 3 जिलों से 16 पीएफआई ( PFI Members ) सदस्यों की गिरफ्तारी की. गाजियाबाद से 12, मेरठ से तीन और बुलंदशहर से एक पीएफआई सदस्य की गिरफ्तारी की पुष्टि की जा रही है.
बता दें कि एनआईए ( NIA ) ने इससे पहले की छापेमारी में कुछ अहम जानकारी मिलने का दावा किया था. इसी के आधार पर इस बार आठ राज्यों के 25 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. एनआईए समेत अन्य एजेंसियां आठ राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी कर रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएफआई के कई सदस्यों को एजेंसियों ने हिरासत में भी लिया है. ATS की टीम ने पश्चिमी यूपी के मेरठ-बुलंदशहर समेत कई ठिकानों पर ये छापेमारी की है. इस दौरान कई लोग हिरासतम में लिए गए हैं और उनसे पूछताछ जारी है. ATS Raid In UP Today
ATS सूत्रों के मुताबिक, PFI और कुछ अन्य मुस्लिम संगठनों देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होकर भारत को खंडित कर 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाए जाने की साजिश कर रहे हैं। PFI की आड़ में मुसलमानों को उकसाया जा रहा है. ATS Raid Latest News
इसी बीच हिंदुओं को टारगेट कर उनको काफिर बताते हुए उनकी हत्या करने की साजिश रच रहे हैं.साथ ही राज्य में जगह-जगह बम धमाके करने की योजना बना रहे हैं.जिससे उनके अंदर धार्मिक जिहाद और कट्टरता की भावना पैदा हो और हिंदुओं का खात्मा हो. इसके लिए पश्चिमी यूपी से पूर्वांचल तक आतंक की पाठशाला चला रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP News : किसानों के लिए खुशखबरी, अब ये भी खरीदेगी योगी सरकार, जारी हुए रेट
ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime News : फतेहपुर में एक के बाद एक चार शवों के मिलने से सनसनी.!
ये भी पढ़ें- यूपी न्यूज़ : उत्तर प्रदेश में खुलने जा रही पहली फ्रूट वाइनरी फलों के रस से बनेगी शराब