
UP ATS News : यूपी के 26 जिलों में एटीएस की छापेमारी से हड़कंप कई मौलवी गिरफ्तार
मंगलवार को एटीएस ( UP ATS Raid Today ) ने प्रदेश के 26 जिलों में छापेमारी कर 57 पीएफआई सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एटीएस ( UP ATS News ) की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.
UP ATS Raid : उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 26 जिलों में एटीएस की रेड पड़ी.एटीएस की छापेमारी से प्रदेश में हड़कंप मचा ही. ख़ासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में दहशत का माहौल है.जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के नेटवर्क को खत्म करने के लिए एटीएस औऱ एनआईए लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है. UP ATS Raid Today

बता दें कि एनआईए ( NIA ) ने इससे पहले की छापेमारी में कुछ अहम जानकारी मिलने का दावा किया था. इसी के आधार पर इस बार आठ राज्यों के 25 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. एनआईए समेत अन्य एजेंसियां आठ राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी कर रही हैं.

इसी बीच हिंदुओं को टारगेट कर उनको काफिर बताते हुए उनकी हत्या करने की साजिश रच रहे हैं.साथ ही राज्य में जगह-जगह बम धमाके करने की योजना बना रहे हैं.जिससे उनके अंदर धार्मिक जिहाद और कट्टरता की भावना पैदा हो और हिंदुओं का खात्मा हो. इसके लिए पश्चिमी यूपी से पूर्वांचल तक आतंक की पाठशाला चला रहे हैं.
