Up Accident News : यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा, बेकाबू रोडवेज बस ने 7 को कुचला
यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक बेकाबू रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे सात लोगों को कुचल दिया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. Up Accident News Noida

Up Accident News : रफ़्तार के कहर ने चार ज़िंदगी निगल ली. ग्रेटर नोएडा में एक तेज रफ़्तार बेक़ाबू रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे सात लोगों को कुचल दिया, जिनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की हालत गम्भीर है.
जानकारी के अनुसार सेंट्रल नोएडा एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि थाना बादलपुर में बीती रात हीरो मोटर्स कंपनी के कर्मचारी जो नाइट शिफ्ट के लिए जा रहे थे,उनकी नोएडा डिपो की बस से टक्कर हो गई.इसमें तीन लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई और एक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है.
जिन चार लोगों की मौत हुई है उनके नाम संकेश्वर कुमार दास पुत्र जगदीश दास, उम्र 25 वर्ष, निवासी खड़िया थाना बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार,मोहरी कुमार पुत्र बिच्छूदास, उम्र 22 वर्ष, निवासी खरवा थाना रजान जिला बांका बिहार,सतीश पुत्र प्रभा शंकर, उम्र 25 वर्ष, निवासी कपूरी थाना मेजा,गोपाल पुत्र आजाद, उम्र 34 वर्ष, निवासी पटवारी का बाग ग्राम अच्छेजा थाना बादलपुर है.