Unnao case:गाँव वाले धरने पर बैठे,परिजन नजरबंद,भारी पुलिस बल की तैनाती
On
उन्नाव(unnao case)के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गाँव में हुए कांड के बाद पूरे प्रदेश में हड़कम्प मच हुआ है, बच्चियों के गाँव में भारी पुलिस बल की तैनाती है..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..
उन्नाव:यूपी का उन्नाव जिला एक बार फ़िर से सुर्खियों में है।यहाँ बुधवार रात असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गाँव में तीन बच्चियां संदिग्ध हालत में दुप्पटे से बंधी हुई एक खेत में मिली थी।इनमें से दो बच्चियों की मौत हो गई है जबकि तीसरी जिंदगी औऱ मौत के बीच अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती है। unnao case

19 दरोगाओं, 70 मुख्य आरक्षी, 30 सिपाहियों की अतिरिक्त तैनाती की गई। वहीं, पीड़िता के गांव में कई लोग धरने पर बैठे हुए हैं। इनके साथ मौजूद सपा कार्यकर्ता घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं। सूचना आ रही है कि अखिलेश किसी भी वक्त पीड़ितों से मिलने पहुंच सकते हैं। इस सूचना के बाद गांव में पुलिस और सक्रिय हो गई है।
Tags:
Latest News
29 Jan 2026 15:36:38
फतेहपुर के नौगांव गांव में ग्रामसभा की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है....
