28 August 2022 Rashifal In Hindi: आज के राशिफ़ल जानें कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 28 Aug 2022 08:41 AM
- Updated 01 Jun 2023 09:31 PM
आज दिनांक 28 अगस्त 2022 दिन रविवार का दैनिक राशिफ़ल पढ़ें युगान्तर प्रवाह पर. (Today Horoscope 28 August 2022 In Hindi Aaj Ka Rashifal)
मेष राशि-आपके मन में दबी हुई योजना साकार हो सकती है.आवागमन में सावधानी बरतें.अपना और परिवार के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें.
वृषभ राशि-आर्थिक स्थिति में बदलाव की संभावना है.नए काम की तलाश में मित्रों का सहयोग मिल सकता है. विद्यार्थी वर्ग को नई दिशा दिखेगी. Aaj Ka Rashifal
मिथुन राशि-दो तरह की बात करने वालों से परेशानी होगी.अटका धन मिलने की उम्मीद है.चहेते व्यक्ति का रुखा व्यवहार दुखी कर सकता है.
कर्क राशि-प्रिय व्यक्ति की कुतर्क पीड़ा दे सकते हैं.खानपान व व्यवहार में सावधानी बरतें. सामाजिक समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.
सिंह राशि-मांगलिक कार्यों में खर्च संभव है.अपनों से उपहार पाकर खुशी होगी.व्यापार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.यात्रा से बचें,धैर्य रखें. 28 August 2022 Rashifal
कन्या राशि-आवास को लेकर योजना बनाएंगे.प्रिय व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.झूठी बातों से तनाव होगा.मेहनत और भाग्य पर भरोसा रखें.
तुला राशि-उलझे कार्य सुलझेंगे. जरूरतमंदों की मदद करके खुश होंगे. यात्रा की अधिकता से स्वास्थ्य प्रभावित होगा.प्रियजन से मुलाकात होगी. Today Horoscope 28 August 2022
वृश्चिक राशि-जिसे आप चाहते हैं, उसका दोहरा व्यवहार दुखी कर सकता है.समय के साथ स्वयं को बदलें.युवा वर्ग को सफलता मिलेगी.
धनु राशि-नयापन लाने के चक्कर में मानसिक तनाव बढ़ा लेंगे.लोभ व क्रोध से बचें.यात्रा करनी पड़ सकती है, लेकिन सावधानी बरतें.मित्र मिलेंगे. Aaj Ka Rashifal In Hindi
मकर राशि-मानसिक और आर्थिक उलझनों से आपको राहत मिलेगी. मनचाहा काम मिलने से उत्साहित रहेंगे. नए संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी.
कुंभ राशि-अतिथि सत्कार संभव है. मन की घुटन दूर होने की संभावना है. भूल सुधारने का अवसर मिलेगा. मांगलिक खर्च की रूपरेखा बनेगी. 28 August 2022 Rashifal In Hindi
मीन राशि-सबको खुश रखने के चक्कर में अशांति मोल ले सकते हैं.भीड़भाड़ एवं समारोह से बचें.प्रिय व्यक्ति का उदासीन व्यवहार दुखी करेगा.
ये भी पढ़ें- Hardoi Tractor Hadasa:किसानों से भरी ट्रैक्टर ट्राली नदी में डूबी तलाश जारी
ये भी पढ़ें- Sonali Phogat PM Report: बीजेपी नेता व ऐक्ट्रेस सोनाली फोगाट मौत मामले में पुलिस का खुलासा
ये भी पढ़ें- Prayagraj Viral Video: लड़की से मसाज कराते चौकी इंचार्ज का वीडियो हुआ वायरल SSP ने कहा