Road Accident In Banda : बांदा में रफ़्तार का कहर ! 120 की स्पीड से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो हाइवे किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई ,गैस कटर से काटकर निकाले गए 7 शव
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 30 Jun 2023 12:38 PM
- Updated 12 Sep 2023 08:48 AM
यूपी के बांदा में रफ्तार का कहर दिखाई दिया तेज रफ्तार बोलेरो जिनमें 8 लोग मौजूद थे अचानक खड़े ट्रक से जा टकराई जिसमें से 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य दो लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया इलाज के दौरान एक और घायल की मृत्यु हो गई घटना की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.
हाइलाइट्स
बाँदा के बबेरू के पास भीषण सड़क हादसे से मचा हड़कम्प, तेज रफ्तार बोलेरो खड़े ट्रक में जा घुसी
7 की दर्दनाक मौत,1 घायल, डीएम-एसपी समेत भारी पुलिस बल मौजूद
भीषण सड़क हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में फैली सनसनी,बच्चे के इलाज के लिए निकले थे बोलेरो से
road accident Bolero collided with standing truck : बांदा जिले में देर रात दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. बबेरू कोतवाली के पास खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बोलेरो जा टकराई.अब 120 किलोमीटर की रफ़्तार से कोई वाहन यदि खड़े ट्रक से जा टकराये तो फिर क्या होगा जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते .हुआ भी ऐसा ही कुछ टक्कर के बाद हरतरफ चीख-पुकार मच गई..
रफ्तार का कहर (Road Accident In Banda)
बाँदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में कमासिन रोड पर देर रात उस वक्त हड़कम्प मच गया जब तेज रफ्तार बोलेरो किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी.इस हादसे में बोलेरो में सवार 8 लोगों में 6 की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि दो को गम्भीर हालत में अस्पताल भेजा गया जिसमें एक की और मौत हो गयी.घटना की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है.
बच्चे को लगा था करंट 8 लोग जा रहे थे दिखाने
बताया जा रहा कि तिलौसा क्षेत्र में रहने वाला एक बच्चे को करंट लगा था जिसे परिवार समेत 8 लोग बोलेरो से बाँदा ले जा रहे थे ,बोलेरो की इतनी ज्यादा स्पीड थी कि बबेरू के पास पहुंचते ही कमासिन रोड पर किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी, टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परख्च्चे उड़ गए.
आनन फानन में टक्कर की तेज आवाज सुन राहगीर दौड़े और पुलिस को सूचना दी.जहां गैस कटर की मदद से अंदर फंसे 8 लोगों को निकाला गया जिसमें 6 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी, जबकि 2 को अस्पताल भेजा गया जिसमें एक घायल की भी मौत हो गई.कुल 7 लोगो की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.घटनास्थल पर डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल व एसपी अभिनन्दन समेत भारी फोर्स पहुंचा और जानकारी जुटाई.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी अभिनन्दन ने बताया कि बोलेरो में 8 लोग सवार थे यहां खड़े ट्रक में बोलेरो टकरा गई .हादसा इतना भयावह था कि बोलेरो को गैस कटर से काटकर लोगों को निकाला गया जिसमें 7 की मौत हो गई एक घायल का इलाज जारी है. मरने वालों में 4 पुरुष,1 महिला व 2 बच्चे शामिल हैं.फिलहाल शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आवश्यक कार्यवाई की जा रही है.और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Unnao Viral News : नोटो के बंडल से खेल रहा था थानेदार का परिवार, फोटो वायरल हो गए लाइन हाजिर
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime : दरोगा जी भूले मर्यादा ! लड़की से अश्लील चैट करना पड़ा महंगा, नाप दिए गए