Reel Accident : रील बनाते समय पति पत्नी सहित तीन लोग ट्रेन की चपेट में आए, मौत
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 15 Dec 2022 01:18 PM
- Updated 24 May 2023 02:33 PM
गाजियाबाद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. बीती रात तीन लोग रेल की पटरियों में रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसके चलते तीनों की मौत हो गई.
Reel Accident Ghaziabad : इंटरनेट के दौर में सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध पाने का शौक अब जानलेवा बनता जा रहा है, कई लोग जान जोखिम में डालकर वीडियो शूट कर उन्हें सोशल मीडिया एप्प पर अपलोड कर रहें हैं. ज्यादा लाइक कमेंट पाने की होड़ में लोग जान हथेली पर रखकर वीडियो बना रहें हैं. ऐसा ही एक दर्दनाक मामला गाजियाबाद से सामने आया है, जहां एक युवती औऱ दो युवक वीडियो शूट करते हुए ट्रेन की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि मरने वाले पति पत्नी औऱ तीसरा उनका दोस्त था.
जानकारी के अनुसार घटना मसूरी थाना क्षेत्र के कल्लू गढ़ी रेलवे फाटक के नजदीक की है. डीसीपी देहात जोन डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि स्टेशन मास्टर से सूचना प्राप्त हुई की कल्लू गढ़ी रेलवे ट्रैक पर एक युवती और दो युवक मोबाइल से वीडियो बना रहे थे.तभी पद्मावत एक्स्प्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई.तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ट्रेन के ड्राइवर ने बताया कि रात करीब 9 बजे हादसा हुआ है.तीन लोग पटरी पर वीडियो बना रहे थे, उन्हें बार बार हॉर्न दिया गया लेकिन वह वीडियो बनाने में इतना मशगूल थे कि उन्हें न तो ट्रेन की आवाज़ सुनाई दी औऱ न ही ट्रेन की लाइट दिखाई पड़ी.
शवों की पहचान शकील (32) पुत्र बशीर निवासी मसूरी, नदीम (23) पुत्र इसरार उर्फ कलुआ निवासी ग्राम दिसौरा थाना मुंडाली मेरठ और जैनब (20) पत्नी नदीम निवासी दिसौरा हाल निवासी मसूरी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- UP News : यूपी में अब शादी के बाद मिलेगी दूल्हा दुल्हन को नौकरी
ये भी पढ़ें- पुराने नोट कैसे बेचें - आपके पास भी है यदि पांच रुपए की यह नोट घर बैठे बन सकतें हैं लखपति