
Port Ellsworth : अमेरिका के इस गांव में न सड़क न दुकान,घरेलू सामान लेने के लिए विमान से 300 किलोमीटर की करनी पड़ती है यात्रा
अमेरिका के अलास्का में पोर्ट एलस्वर्थ एक ऐसी जगह,जहां आबादी महज 186 लोगों की है.कोई भी घरेलू सामान लेने जाना हो तो बिना विमान के नहीं जा सकते हैं.करीब 300 किलोमीटर की यात्रा कर ही वहां से सामान लाया जा सकता है.यहाँ रहने वाली एक महिला कुछ भी खरीदना हो तो उसे विमान से लंबी दूरी तय करके ही जाना पड़ता है.
हाईलाइट्स
- अमेरिका में एक जगह ऐसी है जहां न सड़क न दुकान,सामान लेने के लिए जाना पड़ता है विमान से
- 300 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है,तब जाकर लाते है कोई भी सामान
- पोर्ट एलस्वर्थ जगह का नाम,यहां आबादी है 186 लोगों की
Port Ellsworth village in Alaska USA : दुनिया की छोटी-छोटी जगहों पर अब हर जगह घरेलू सामान लेने के लिए स्टोर्स मिल जाते हैं.लेकिन यहां अमेरिका के अलास्का में एक गांव है.जहां न तो सड़क है न ही कोई दुकान है. कोई भी घरेलू सामान खरीदना हो तो 300 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी.सुनकर ही सिर में आपके दर्द शुरू हो सकता है. सामान लेने के लिए इतनी लंबी दूरी की यात्रा.यहां रहने वाली एक महिला को कुछ भी लेना होता है तो वह विमान से लंबी दूरी तय कर सामान लेने जाती है. चलिए बताते हैं यह महिला कौन है और इस गांव से इतनी दूरी क्यों तय की जाती है.

अमेरिका के अलास्का स्थित पोर्ट एलस्वर्थ एक गांव है. जहां दूर-दूर तक न ही सड़कें हैं और न ही कोई दुकान,यहां की आबादी केवल 186 लोगों की है. यही की रहने वाली एक महिला 25 वर्षीय सेलिना एलसवर्थ जो अपने पति जेरेड के साथ यहां रहती है. यह जगह वैसे पर्यटन क्षेत्र के लिए जानी जाती है. यहां पर लोगों का कम ही जाना होता है.बर्फ से ढके हुए पहाड़ियों के बीच ये गांव है.
बाजार जाने के लिए विमान से 300 किलोमीटर की करनी पड़ती है यात्रा

5 पीढ़ियों से यही रह रही है सेलिना सुविधाओ को लेकर दिक्कत जरूर होती है
सेलिना का कहना है कि यहां मेरी 5 पीढ़ियां रह रही है. मुझे इस तरह के नेचर के बीच रहना पसंद है. इस गांव का नाम भी मेरे परदादा- परदादी के नाम पर ही पड़ा. हालांकि रहने के लिए यह जगह बहुत दूर है. लेकिन बचपन यही बीता तो यह जगह पसंद है. पति भी पूरा सपोर्ट करते हैं. सेलिना का कहना है कि यहां से आगे जाने के लिए छोटे विमान की जरूरत पड़ती है.
यहां सबसे नजदीक शहर एंकरेज है.हालांकि सुविधाओं को लेकर यहां रहना काफी मुश्किल होता है.क्योंकि यहां ठंड बेहताशा रहती है. यहां बस एक मेटर्नल वार्ड क्लिनिक और गिफ्ट शाप है.बाकी चीज़ें लेने के लिए विमान से जाना पड़ता है.लेकिन मुझे यहां फिर भी रहना पसंद है.फिलहाल इस अजीबोगरीब जगह को लेकर यूजर्स के कई कमेंट्स आ रहे हैं.
