×
विज्ञापन

PM Modi Rally Cancelled:पीएम मोदी की रैली हो गई रद्द दिल्ली वापस लौटने का फैसला जानें क्या है कारण

विज्ञापन

पीएम मोदी की बुधवार को पंजाब के फिरोजापुर में होनी वाली रैली को रद्द कर दिया गया है. पीएम मोदी ने वापस दिल्ली लौटने का फैसला लिया है. PM Modi Firozpur Punjab Rally Cancelled

PM Modi Rally:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में होने वाली रैली को रद्द कर दिया गया है.मोदी सुबह ही पंजाब पहुँच गए थे.लेक़िन वहां हो रही बारिश के चलते  पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली वापस आने का फैसला किया है.और रैली को रद्द कर दिया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

बुधवार सुबह से ही पंजाब के फिरोजपुर में भारी बारिश हो रही है.बारिश की वजह से रैली का ग्राउंड पूरी तरह से भीग चुका था.बारिश के चलते लोगों को रैली के लिए पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.जिसके चलते पीएम ने रैली को रद्द करने का निर्णय लिया. PM Modi Rally Firozpur Punjab

बता दें कि पीएम क़रीब 2 साल बाद पंजाब के दौरे पर गए थे.उनकी रैली को लेकर भाजपा की तरफ से बड़े पैमाने पर तैयारी की गई थी.लेकिन बारिश भाजपा के अरमानों में पानी फेर दिया.

किसान भी कर रहे थे रैली का विरोध..

पंजाब के किसान संगठनों की ओर से पीएम मोदी के पंजाब दौरे का विरोध किया जा रहा था.मंगलवार से ही फिरोजपुर की ओर से जाने वाले कई रास्तों को किसान संगठनों ने जाम कर दिया था.किसानों की मांग थी कि पीएम को पंजाब दौरे पर आने से पहले उनकी बाकी बची हुई माँगों को भी पूरा करना चाहिए.बता दें कि मोदी सरकार ने नवम्बर महीने में तीनों कृषि कानूनों को किसानों के विरोध के चलते वापस ले लिया था. PM modi Firozpur Rally Cancelled

ये भी पढ़ें- Corona New Guidelines In UP:यूपी में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी जान लें क्या कुछ बन्द औऱ खुला रहेगा

ये भी पढ़ें- Crime In UP:यूपी के कद्दावर सपा नेता का बेरहमी से क़त्ल हमलावरों ने घर के सामने ही रेत डाला गला


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।