×
विज्ञापन

एक्ट्रेस से सांसद बनी नुशरत जहाँ ने हिन्दू रीति रिवाज से की शादी..यहां देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें!

विज्ञापन

ऐक्ट्रेस से सांसद बनी नुशरत जहाँ ने तुर्की देश मे हिन्दू रीति रिवाज से बंगाल के एक बड़े बिजनेस मैन के साथ शादी के बंधन में बंध गई..युगान्तर प्रवाह पर देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरे।

युगान्तर प्रवाह डेस्क: एक्ट्रेस से नेता बनने वाली नुसरत जहां ने अब अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत की है।बंगाली एक्ट्रेस नुशरत जहां ने बुधवार को बिजनेसमैन निखिल जैन से तुर्की में शादी की।नुसरत जहां की शादी के खास मौके पर उनके साथ परिवार के सदस्य और कुछ खास दोस्त मौजूद थे। शादी के जोड़े में नुसरत जहां बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

यह भी पढ़े:अमीषा पटेल के बोल्ड फोटो शूट से बढ़ी लोगों की धड़कनें.!

नुशरत ने अपनी शादी की कई फ़ोटो व वीडियो अपने सोसल मीडिया एकाउंट से शेयर किए हैं जो अब तेजी से वायरल है।

नुशरत ने अपनी शादी के पहले होने वाली मेहंदी की रश्म की फ़ोटो शेयर की हैं जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

आपको बता दे कि नुशरत बांग्ला फिल्मों में काफ़ी समय से काम कर रही हैं और उनकी खूबसूरती के चर्चे पूरे देश मे हैं

नुशरत जब टीएमसी के टिकट पर बंगाल से सांसद चुनी गई तो उनको सोसल मीडिया में देश की सबसे खूबसूरत सांसद के अवार्ड से भी लोगों ने नवाज दिया।

जानकारी के अनुसार नुशरत जहां और निखिल जैन अपनी शादी का रिसेप्शन 4 जुलाई को कोलकाता में करेंगे।


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।