Mukhtar Ansari Updates:बाँदा जेल से लखनऊ जा रहा है मुख्तार अंसारी फतेहपुर से होकर गुजरा काफ़िला
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 28 Mar 2022 12:04 PM
- Updated 30 Mar 2023 06:02 PM
बाँदा जेल में बन्द बाहुबली मुख्तार अंसारी को सोमवार सुबह लखनऊ लाया जा रहा है. उसकी लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट. Mukhtar Ansari Latest News
Fatehpur News: बाँदा जेल में बन्द मुख्तार अंसारी को सोमवार को लखनऊ लाया जा रहा है. उसकी एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी है. रविवार देर रात मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी विधायक मऊ ने इस सम्बंध में कई ट्वीट किए. उन्होंने अपने पिता के साथ अनहोनी की आशंका भी जताई.
हालांकि प्रशासन भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्तार को एक एम्बुलेंस में बिठाकर लखनऊ ले जा रहा है. सुबह करीब 9:30 बजे मुख्तार का काफ़िला फतेहपुर के राधानगर इलाक़े से होकर गुजरा. यहाँ स्थानीय पुलिस फ़ोर्स ने भी काफ़िले को सुरक्षा प्रदान की. बाँदा से फतेहपुर होते हुए रायबरेली के रास्ते मुख्तार लखनऊ पंहुचेगा. Mukhtar Ansari News
क्या है मामला..
बांदा जेल में बन्द मुख्तार अंसारी को हजरतगंज में जालसाजी, धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों की सुनवाई के लिए सोमवार को लखनऊ लाया जा रहा है. दो दर्जन से अधिक मामलों के आरोपित बाहुबली मुख्तार अंसारी की सोमवार को राजधानी की अदालत में पेशी है. सोमवार सुबह छह बजे बांदा जेल से मुख्तार को राजधानी के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया.
कोर्ट ने हाजिरी माफी को निरस्त कर आज पेश होने का आदेश दिया था। वर्ष 2021 में मुख्तार अंसारी व उनके बेटे उमर अंसारी और अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ के जियामऊ इलाके में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शत्रु संपत्ति हथियाकर उस पर अवैध निर्माण कराने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई थी.बांदा जेल के प्रभारी अधीक्षक वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि कोर्ट में पेशी के लिए मुख्तार को लखनऊ भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- Fatehpur News:फतेहपुर में ग्राम पंचायत की भूमि औऱ भवन पर वर्षों से काबिज़ अवैध कब्ज़े को प्रशासन ने ढहाया
ये भी पढ़ें- UP BJP President:स्वत्रंत देव की जगह अब कौन होगा यूपी बीजेपी अध्यक्ष ये नाम चर्चा में