×
विज्ञापन

Mukhtar Ansari Shooter:मुख्तार अंसारी के क़रीबी शूटर का मकान बुलडोजर से हुआ जमींदोज

विज्ञापन

जेल में बन्द चल रहे मुख्तार अंसारी के क़रीबी शूटर पर मऊ प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है.रविवार को उसके घर को बुलडोजर चला गिरा दिया गया. Mukhtar Ansari Shooter House demolished bulldozer

Mukhtar Ansari Shooter:जेल में बन्द चल रहे माफिया मुख्तार अंसारी औऱ उसके करीबियों पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है.मुख्तार के बेहद क़रीबी शूटर 50 हज़ार के इनामिया अनुज कन्नौजिया के मकान को मऊ (Mau News) जिला प्रशासन ने जमीदोंज कर दिया है.

अनुज (Anuj Kannaujia) के ऊपर मऊ औऱ गाजीपुर जिले में दो दर्जन से ज़्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.पुलिस को लंबे समय से अनुज की तलाश है.उसके ऊपर 50 हजार का इनाम भी पुलिस ने घोषित कर रखा है.जानकारी के अनुसार शूटर अनुज कन्नौजिया (Mukhtar Ansari Shooter) ने तालाब की जमीन पर अवैध कब्ज़ा करके आलीशान मकान खड़ा किया था.प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर मकान गिराने की कार्यवाही की.

विज्ञापन
विज्ञापन

बाबा के बुलडोजर से खौफ में हैं अपराधी (Mukhtar Ansari Shooter News)

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार द्वारा चलाए जा रहे बुलडोजर अभियान से अपराधियों में खौफ़ है. ग़लत काम करने वालो के विरुद्ध हो रही इस कार्यवाही से आम जन  राहत की सांस ले रहे हैं. रविवार को मऊ (Mau News) में जिस तरह से भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शूटर अनुज कन्नौजिया के मकान को प्रशासन ने बुलडोजर से जमींदोज किया है उसके आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें- Keshav Maurya Tweet:केशव मौर्य के ट्वीट से बीजेपी में मच गई खलबली बड़े फेरबदल के संकेत

ये भी पढ़ें- Bhadrapada Amavasya 2022: भादों वाली अमावस्या कब है जानें सही डेट औऱ इसका महत्व

ये भी पढ़ें- Nayyara Noor Death News: भारत में जन्मी Pakistan की मशहूर सिंगर बुलबुल-ए-पाकिस्तान नय्यारा नूर का निधन


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।