Molnupiravir corona medicine की क्यों हो रही है इतनी चर्चा क्या ओमिक्रोन पर है कारगर जानें डॉक्टरों की राय

अमेरिकी फार्मा कंपनी Merck's द्वारा बनाई गई Molnupiravir corona medicine को अमेरिका के फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने हाल ही में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी.अब इस दवा के इस्तेमाल की भारत में भी अनुमति मिल गई है.जिसके बाद इसे भारत में भी बनाया जा रहा है. Molnupiravir corona medicine side effects in hindi
Corona new medicine:कोरोना की एक नई दवा भारत में आ गई है, दावा है कि इस दवा के इस्तेमाल से कोरोना की तीसरी लहर से खुद को बचाया जा सकता है. जिस तरह से कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहें हैं, उसमें यह दवा लोगों के लिए काफ़ी मददगार साबित हो सकती है. Corona Medicine news

कैसे करें प्रयोग.
हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज ने इस दवा को 'Molflu' नाम से बाजार में उतारा है. इसके एक कैप्सूल की कीमत 35 रुपये रखी गई है.संक्रमित मरीज को 24 घंटे के अंदर इसकी 8 गोलियां लेनी होंगी.यानी, 5 दिन में 40 गोलियां.इस दवा के 40 कैप्सूल की कीमत 1,400 रुपये होगी.
डॉक्टरों का कहना है कि बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा को लेना काफ़ी खतरनाक हो सकता है.इसके अलावा 18 साल से कम उम्र के लोगों औऱ गर्भवती महिलाओं को इस दवा की मनाही है. New corona medicine
डॉक्टरों का कहना है कि ये दवा कोरोना के उन मरीजों को दी जाएगी जिनमें गंभीर लक्षण होंगे.हल्के लक्षण वाले या जिनमें कोई लक्षण नहीं है, उन्हें ये दवा न लेने की सलाह दी गई है.
NOTE:(उपरोक्त ख़बर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से लिखी गई है.ख़बर में किए गए दावे की पुष्टि युगान्तर प्रवाह नहीं करता है.)