Maharashtra Jalna IT Raid: आयकर विभाग के छापे में 390 करोड़ की संपत्ति बरामद,32 किलो सोना हीरे मोती सहित 58 करोड़ की नगदी बरामद 13 घंटे चलती रही गिनती
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 11 Aug 2022 02:08 PM
- Updated 21 Nov 2023 05:19 AM
महाराष्ट्र (IT Raid Maharashtra) के जालना (Jalna IT Raid) में कपड़ा कारोबारी के यहां आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति बरामद की गई. कैश इतना था की आयकर विभाग को कैश की गिनती करने में 13 घंटे लग गए.आयकर विभाग (Income tax Department Raid) की नासिक ब्रांच (Nasik IT Raid) ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया.(Maharashtra Jalna IT Raid Hindi News Today)
Maharashtra Jalna IT Raid News: महाराष्ट्र के जालना (Jalna IT Raid) में कपड़ा, स्टील और रियल एस्टेट कारोबारी के यहां आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति बरामद की गई. बताया जा रहा है की इसमें 32 किलो सोना,हीरे मोती और प्रापर्टी के दस्तावेजों के साथ-साथ 58 करोड़ का कैश बरामद हुआ. कैश इतना था की आयकर विभाग को गिनती करने में 13 घंटे लग गए जिसे उन्होंने स्थानीय स्टेट बैंक में जाकर गिना.आयकर विभाग (Income tax Department Raid) की नासिक ब्रांच (Nasik IT Raid) ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया.(Maharashtra Jalna IT Raid Hindi News Today)
दुल्हन हम ले जाएंगे की तर्ज पर जालना में छापेमारी (Jalna IT Raid News In Hindi)
महाराष्ट्र के जालना में आयकर विभाग ने छापेमारी का नया तरीका निकला.उन्होंने रेड करने के दौरान अपनी गाड़ियों में शादी के स्टीकर लगाए जिसमें दुल्हा दुल्हन के नाम लिखे थे जिससे किसी को उनके आने का शक न हो. जालना (Jalna IT Raid News) के कपड़ा कारोबारी के कई ठिकानों पर पिछले कई दिनों से छापेमारी की जा रही है.इस कार्रवाई में 390 करोड़ की संपत्ति में 58 करोड़ कैश, 32 किलो सोना, हीरे मोती के साथ बेनामी प्रापर्टी के कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं.कैश को गिनने के लिए उनको स्थानीय स्टेट बैंक का सहारा लेना पड़ा.(Maharashtra Jalna IT Raid Hindi News Today)

SBI बैंक के अंदर 32 बैगों में भरा कैश : फोटो ANI
जालना की स्टेट बैंक में आयकर विभाग ने 13 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 58 करोड़ की नगदी को कपड़े वाले बड़े 32 बैगों में भरा.इस घटना के बाद आस पास के कारोबारियों के होश उड़ गए हैं. (Maharashtra Jalna IT Raid Hindi News Today)
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan kab hai Shubh Muhurt 2022: भ्रमित न हों 11 तारीख़ को है रक्षाबंधन जान ले पूरी बात
ये भी पढ़ें- Fatehpur Bindki News: सहेलियों के परवान चढ़े इश्क का परिजनों ने किया इनकार पहुंच गईं थाने