Lakhimpur Live Updates:प्रियंका गाँधी को नहीं रोक पाई पुलिस आधी रात को लखीमपुर के लिए निकल पड़ा काफिला
लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद घटनास्थल पर जाने की ऐलान कर चुके विपक्षी दलों के नेताओं को किया गया हॉउस अरेस्ट. सभी नेता रात में ही लखनऊ से लखीमपुर के लिए निकलने वाले थे. Lakhimpur Kheri Updates
Lakhimpur Kheri Updates:लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद पूरे प्रदेश में माहौल गर्म हो गया है.योगी सरकार पर हमलावर विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा लखीमपुर जाने का ऐलान किया गया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, आरएलडी के जयंत चौधरी, बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा, दलित नेता चंद्रशेखर रावण सहित कई नेता लखीमपुर जाने का ऐलान कर चुके हैं. बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा रविवार रात करीब 12 बजे लखनऊ स्थित अपने आवास से लखीमपुर के लिए निकल रहे थे. लेकिन उन्हें पुलिस ने रोक लिया है. UP Opposition Leader House Arrest
इसी तरह प्रियंका गाँधी भी रात में ही लखनऊ से लखीमपुर के लिए निकल रहीं हैं.पुलिस के रोकने पर निजी कार से प्रियंका निकलीं हैं.प्रियंका को पुलिस रोकने का प्रयास कर रही है.कार में सवार होकर प्रियंका गांधी निकली हैं. Priyanka Gandhi Go to Lakhimpur