×
विज्ञापन

Irfan Solanki New FIR : जेल में बंद सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी पर तीन नई FIR रोते हुए वीडियो वायरल

विज्ञापन

Irfan Solanki New FIR कानपुर के सपा विधायक हाजी इरफ़ान सोलंकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं, पहले से जेल में बन्द चल रहे इरफ़ान पर सोमवार को कानपुर पुलिस ने गैंगस्टर समेत तीन नई एफआईआर दर्ज की हैं.

Irfan Solanki New FIR : सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी पर प्रशासन का शिंकजा औऱ तेज़ी से कसता जा रहा है.सोमवार को उनके विरुद्ध तीन औऱ नई एफआईआर दर्ज हुई हैं.जेल में बंद चले इरफ़ान के ऊपर गैंगस्टर समेत, ज़मीन हथियाने, एक साल पूर्व पुलिस से हुई झड़प आदि मामले में एफआईआर दर्ज हुईं हैं.इरफ़ान पर लगातार सरकार औऱ प्रशासन का शिंकजा कसता जा रहा है. उनका अब फ़िलहाल जेल से बाहर निकलना मुश्किल लग रहा है.

विज्ञापन
विज्ञापन

इरफान का रोते हुए वीडियो वायरल..

सपा विधायक ने जब कानपुर में सरेंडर किया था, उस दौरान भी अपने परिवार को देखकर वह रोने लगे थे.इस बीच उनका रोते हुए एक औऱ वीडियो वायरल हुआ है.यह वीडियो उस व्यक्त का है जब बीते 21 दिसम्बर को उनको महाराजगंज जिले की जेल में शिफ्ट किया जा रहा था.

इरफ़ान पर कसता शिंकजा..

जेल में बन्द इरफ़ान के ऊपर एक के बाद एक मुकदमे दर्ज होते जा रहे हैं.सभी मुकदमों में तेज़ी से पुलिस की टीमें अफसरों की निगरानी में विवेचना कर रही हैं.औऱ सभी मुकदमों में जल्द से जल्द चार्जशीट लगाने की तैयारी है. 

सोमवार को जॉइंट पुलिस कमिश्नर आंनद प्रकाश तिवारी ने इस सम्बंध में प्रेस वार्ता कर मुकदमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इरफ़ान के साथ साथ उनके भाई रिज़वान सोलंकी, हिस्ट्रीशीटर इसराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ, शौकत अली पर गैंग्गस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस विवेचना में इरफ़ान की गैंग में शामिल अन्य सदस्यों को भी इसमें शामिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Shiksha Mitra Latest News : फतेहपुर में शिक्षामित्रों ने भरी हुंकार जिले से लेकर लखनऊ तक बड़े आंदोलन की तैयारी

ये भी पढ़ें- Lockdown In India : क्या फिर लग जाएगा भारत में लॉकडाउन.!


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।