Honda Bike CB200X Price On Road: होंडा ने शानदार फीचर्स वाली तीन रंगों में CB200X बाइक की लांच, मॉडल देख कहेंगे शानदार
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 16 Sep 2023 08:37 AM
- Updated 19 Sep 2023 10:57 PM
Honda bike cb200x Mileage: आजकल बाज़ारो में अलग-अलग तरह की रेसिंग डिज़ाइन स्पोर्ट्स मोडिफाइड कम्प्लीट बाइक का क्रेज़ है. खासतौर पर यह क्रेज़ युवाओं में सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है. जापानी कम्पनी होंडा ने CB200X बाइक 2023 का न्यू मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. यह बाइक शानदार लुक और जबरदस्त फीचर्स से भरपूर है.
हाइलाइट्स
जापानी कम्पनी होंडा ने लांच किया 2023 का न्यू मॉडल CB200X
भारतीय बाजारों में किया लांच, शानदार लुक और फीचर्स भी
1.47 लाख रुपये एक्स शो रूम कीमत, तीन कलर में मौजूद
New Honda CB200X 2023 bike launched : बाइकों का फैशन करना है तो जापान की दुपहिया वाहन निर्माता होंडा की बाइक्स देखिए. स्पोर्ट्स लुक, रेसिंग डिजाइन और शानदार फीचर्स वाली यह बाइक आपके स्टेटस पर चार चांद लगाने का काम करेगी. यही नहीं होंडा ने अपनी इस नई बाइक को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है. चलिए आपको इस शानदार बाइक का दीदार तो कराएंगे ही और इसके शानदार फीचर्स और कीमत को भी बताएंगे.
जापानी कम्पनी होंडा ने भारतीय बाजारों में शानदार रेसिंग डिजाइन वाली CB200X बाइक को लॉन्च किया है. युवाओं में इस बाइक का जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है. बाइक को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये बाइक उबड़ खाबड़ रास्तों पर आराम से चल सके. ब्लैक पैटर्न टायर दिए गए हैं. कंपनी ने इस लेटेस्ट बाइक को ओबीडी-II मापदंडों के अनुरूप नए इंजन, एक असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ उतारा है. नई CB200X को फिलहाल 3 रंगों में उतारा है. डिसेंट ब्लू मेटैलिक (नया), पर्ल नाइटस्टार ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड, यह तीनों कलर आपकी पर्सनलिटी को सूट कर सकते हैं.
एलईडी लाइटिंग और सिंगल चैनल्स एबीएस जैसे फीचर्स
बात करें अगर नई होंडा CB200X के इंजन और चेसिस की दोनों होंडा हॉर्नेट 2.0 के बराबर है. इसका डिजाइन और लुक मानक मॉडल के समान ही रखा गया है. बाइक में आगे की तरफ यूएसडी फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलती है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 167mm और वजन 147 किलोग्राम है. बाइक में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल भी मौजूद है, जिसमें कस्टमाइजेवल ब्राइटनेस के 5 लेवल दिए हैं. इसके अलावा, फुल एलईडीई लाइटिंग और सिंगल-चैनल एबीएस जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.
अपडेटेड मॉडल 1.47लाख रूपये है कीमत
यह होंडा का अपडेट किया हुआ मॉडल है. CB200X बाइक में 184.4 cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BS-6 पीजीएम-एफआई इंजन मिलेगा. इंजन में 8 ऑन-बोर्ड सेंसर है साथ ही होंडा का प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम 1.47 लाख रुपये कीमत है. कंपनी इस बाइक पर 10 साल की वारंटी का पैकेज दे रही है, जिसमें 3 साल मानक + 7 साल वैकल्पिक रही है.
ये भी पढ़ें- Worst Foods For Heart Failure: हृदय को स्वस्थ-दुरूस्त रखना है, तो आज ही इन फूड्स को कह दें बॉय