
Chadwick Boseman:ब्लैक पैंथर का 43 की उम्र में निधन.!
On
हॉलीवुड स्टार चैडविक बोेसमैन का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है..वह बीते कुछ सालों से कैंसर से पीड़ित थे..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:हॉलीवुड के स्टार एक्टर चैडविक बोसमैन (Chadwick Boseman) का शुक्रवार को अमेरिका के लास एंजिल में निधन हो गया।उनकी उम्र मात्र 43 साल की थी।बताया जा रहा है कि वह बीते कुछ सालों से कैंसर से पीड़ित थे।

उनकी पब्लिसिस्ट निकी ने असोसिएटेड प्रेस को जानकारी दी की बोसमैन का निधन लॉस ऐंजिलिस हुआ। उनके गुजरने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर RIP Legend ट्रेंड कर रहा है। फैन्स इमोशनल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। Chadwick Boseman death
परिवार ने बताया कि उन्होंने बीते 4 साल में कई फिल्मों की शूटिंग कैंसर और कीमोथेरपी के बीच ही की थी। स्टेटमेंट में फैमिली ने लिखा कि 'ब्लैक पैंथर' में King T'Challa का रोल करना उनके करियर के लिए सम्मान की बात है।

Tags:
Related Posts
Latest News
28 Oct 2025 22:35:01
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति पर रंगदारी, अभद्रता, गाली-गलौज और जानमाल की...
