Hariyana Nuh Violence : हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा के बाद लगाया गया कर्फ्यू, इंटरनेट सेवाएं बंद, 5 की मौत-5 जिलों में धारा 144 लागू
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 01 Aug 2023 06:00 PM
- Updated 08 Sep 2023 06:52 AM
हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम में धार्मिक जुलूस निकाले जाने के दौरान समुदाय विशेष के लोगों द्वारा पथराव और आगजनी से जगह-जगह हिंसा भड़क उठी.जिसमें 2 पुलिसकर्मियों समेत 5 की मौत हो गई. जबकि 45 से ज्यादा लोग घायल हैं.फिलहाल क्षेत्र में तनाव बना हुआ है.अर्धसैनिक बलों की 15 कम्पनी चप्पे-चप्पे पर तैनात है.
हाइलाइट्स
हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा से तनावपूर्ण माहौल
नूंह,गुरुग्राम ,पलवल में भड़की हिंसा,नूंह में सबसे ज्यादा आगजनी और पथराव
5 की मौत,40 से ज्यादा घायल,इंटरनेट सेवाएं बंद,नूंह में कर्फ़्यू ,जगह-जगह फोर्स तैनात
Tension after violence in Haryana Nuh : हरियाणा के नूंह में धार्मिक जुलूस निकालने के दौरान पहले तो समुदाय विशेष ने जुलूस को रोका और फिर बहस शुरू हो गई.जिसके बाद नकाबपोश लोगों ने जमकर जुलूस पर पथराव कर दिया.देखते ही देखते यात्रा में भगदड़ मच गई.दोनों ओर से पथराव शुरू हो गए.भीड़ ने कई वाहनों में आग लगा दी.इस हिंसा में 2 होंमगार्ड समेत 3 नागरिकों की मौत हो गई.जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हैं.घायलों में 10 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.फिलहाल नूंह और गुरुग्राम में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.सीएम खट्टर ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
धार्मिक जुलूस पर पथराव के बाद भड़की हिंसा
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के नूंह क्षेत्र में सोमवार को वीएचपी और मातृ दुर्गा शक्तिवाहिनी की ओर से बृज मंडल यात्रा निकाली जा रही थी.तभी यात्रा पर समुदाय विशेष लोगों ने पथराव शुरू कर दिया.देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. इतना ही नहीं भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया.हिंसा बढ़ती देख कई थानों का फोर्स पहुंच गया.जहां भीड़ ने उन पर भी पथराव कर दिया.इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई . जिसमें 2 होंमगार्ड शामिल है.जबकि 40 से ज्यादा घायल हुए हैं. जिसमें करीब 10 पुलिसकर्मी शामिल है.
नूंह की चिंगारी का आसपास के जिलों में भी हुआ असर
हिंसा के दौरान हज़ारों लोग महादेव मन्दिर में फंस गए.पुलिस ने मंदिर में फंसे 2500 लोगों को सकुशल बचाया और उन्हें वहां से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.नूंह में हुई हिंसा की चिंगारी आसपास जिलों तक पहुंच गई इसका असर गुरुग्राम,पलवल में भी देखने को मिला है.हिंसा बढ़ता देख रेपिड एक्शन फोर्स की मांग की गई.करीब 20 कम्पनियां क्षेत्र में डिप्लॉय कर दी गई है.माहौल में तनाव जरूर है.लेकिन स्थिति नियंत्रण में है.अबतक हिंसा से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.अन्य की तलाशी जारी है.
इंटरनेट सेवाएं बंद 5 जिलो में धारा 144 लागू गुरुग्राम में भी आगजनी
नूंह में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है.5 जिलो में धारा 144 लगा गई है. हालांकि इस घटना के लिए बजंरग दल के सदस्य मोनू मानेसर का नाम भी सामने आया था.लेकिन पुलिस की माने तो मोनू मानेसर का इस घटना से कोई लेना देना नहीं है.उपद्रवियों ने जमकर उत्पात गुरुग्राम में भी मचाया यहां एक धार्मिक स्थल को आग के हवाले कर दिया गया.इस घटना में 5 लोग घायल हुए हैं.जिसमें एक की मौत की भी सूचना है. फिलहाल माहौल तनावपूर्ण होने की वजह से जगह-जगह अर्धसैनिक बलों की टीम व आरएएफ की टीम पहुंच गई है. और भी कम्पनियां पहुंच रही हैं.
सीएम ने कहा किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, विपक्ष का निशाना
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सभी प्रदेश वासियों से शांति बनाए रखने की अपील की.जो भी दोषी है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.सख्त कार्रवाई की जाएगी.पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लिखा है कि नूंह में घटी हिंसा सरकार की विफलता का नतीजा है.सरकार को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.