Lalitpur Crime : चढ़ावे में नहीं लाए मंगलसूत्र तो दुल्हन ने लौटा दी बारात,तीन दिन बाद दूल्हे का पेड़ पर लटकता मिला शव
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 10 Jun 2023 02:10 PM
- Updated 11 Sep 2023 01:03 PM
यूपी के ललितपुर में एक हैरान कर देने वाला सामने आया है, दूल्हे की बारात को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा, जिससे आहत दूल्हे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्यवाही शुरू की.
हाइलाइट्स
ललितपुर में बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा वापस
तीन दिन बाद दूल्हे का आम के पेड़ पर लटकता मिला शव
आरोप है कि चढ़ावे में मंगलसूत्र व पुतली नहीं दिया तो लौटा दी बारात
Groom's dead body found hanging on tree in Lalitpur : ललितपुर में तीन दिन पहले दूल्हा रीति रिवाज के साथ बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पहुंचा, वधू पक्ष ने बारातियों का स्वागत भी किया, वर माला एक दूसरे को पहनाई जब बात चढ़ावे की आयी तो दुल्हन पक्ष के लोग बिदक गए और दूल्हे को अधूरी शादी के साथ बारात वापस लेकर लौटना पड़ा.तीन दिन बाद दुखी दूल्हे ने पेड़ पर रस्सी का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
शादी न हो पाने से दुखी था दूल्हा
जानकारी के मुताबिक ललितपुर जिले के पाली इलाके में रहने वाले दीपक की शादी सिरसी गांव में तय हुई थी, 3 जून को दीपक बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पहुंचा था, हिन्दू रीति रिवाज की तरह बारातियों का वधू पक्ष ने स्वागत किया ,द्वाराचार ,वर माला तक सभी रस्में हो गईं, जब चढ़ावे की बारी आई तो मंगलसूत्र और पुतली न दिखने के बाद दुल्हन पक्ष का पारा हाई हो गया,
आरोप है उन्होंने दूल्हे के पिता को बुलाने के लिए कहा,काफी मौन मनौअल के बाद भी बधू पक्ष अपनी बात पर अड़े रहे जिसके बाद दुल्हन के बिना ही दूल्हे को बारात लेकर वापस लौटना पड़ा, बताया जा रहा कि दीपक को शादी न हो पाने का गहरा सदमा लगा था, दो दिन से वह काफी परेशान था, बीते मंगलवार को बहन को दुकान पर जाने की बात कहकर निकला था,
दीपक शाम तक जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की ,जहां दूल्हे का शव आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला, घटना की सूचना पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई ,मृतक दीपक के भाई महेश ने बताया कि दीपक शादी न हो पाने की वजह से दुखी था, जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया है घर मे वह सबसे छोटा था,फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Kanpur News : 'जुनैद' की बचपन से बढ़ी सनातन धर्म में आस्था,शादी हुई तो पत्नी करने लगी प्रताड़ित
ये भी पढ़ें- Kanpur Amitabh Bajpai : आख़िर सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी को क्यों उतरना पड़ा स्विमिंग पूल में,जानिए
ये भी पढ़ें- Up Ias Transfer : यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,6 आईएएस अफसरों को किया गया इधर से उधर, पढ़िए