Firing In Kaushambi BJP Leader House:बीजेपी नेता के घर फायरिंग में पड़ोसी बच्चे की मौत दोस्त के पास आया था खेलने
यूपी के कौशाम्बी ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.ज़िले के एक बड़े बीजेपी नेता के घर हुई फायरिंग में घर के भीतर खेल रहे पड़ोसी बच्चे की मौत हो गई है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Kaushambi News BJP Leader House Firing
Kaushambi News:यूपी के कौशाम्बी ज़िले में शनिवार शाम बीजेपी नेता के घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली से घर में खेल रहे एक 11 वर्षीय पड़ोसी बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है. मौक़े पर एसपी सहित पुलिस के कई अफ़सर पहुँचें औऱ घटना स्थल का निरीक्षण किया. घटना शाम करीब 6 बजे की है. Kaushambi BJP Leader House Firing

अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना के बाबत बताया कि दो बच्चे घर में खेल रहे थे इसी दौरान एक बच्चे से गोली चल गई जो दूसरे को लग गई और उसकी मौत हो गई.उन्होंने बताया कि दुःखद घटना है विधिक कार्यवाही की जा रही है.
बच्चे की मौत पर कई सवाल..
बीजेपी नेता के घर हुई फायरिंग में बच्चे की मौत को लेकर कई तरह के सवाल हैं. पुलिस फ़िलहाल घटना को नाबालिग बच्चों की गलती बता रही है.लेकिन सवाल इस बात का है कि नाबालिग बच्चों के पास गोली से भरी हुई रिवाल्वर आई कैसे.यही सवाल मृतक बच्चे के परिजन भी कर रहे हैं. फ़िलहाल पुलिस अभी वही बात बता रही है जो उस घर के लोग बता रहे हैं जहाँ यह गोलीकांड हुआ है. लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
