×
विज्ञापन

Firing In Kaushambi BJP Leader House:बीजेपी नेता के घर फायरिंग में पड़ोसी बच्चे की मौत दोस्त के पास आया था खेलने

विज्ञापन

यूपी के कौशाम्बी ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.ज़िले के एक बड़े बीजेपी नेता के घर हुई फायरिंग में घर के भीतर खेल रहे पड़ोसी बच्चे की मौत हो गई है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Kaushambi News BJP Leader House Firing

Kaushambi News:यूपी के कौशाम्बी ज़िले में शनिवार शाम बीजेपी नेता के घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली से घर में खेल रहे एक 11 वर्षीय पड़ोसी बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है. मौक़े पर एसपी सहित पुलिस के कई अफ़सर पहुँचें औऱ घटना स्थल का निरीक्षण किया. घटना शाम करीब 6 बजे की है. Kaushambi BJP Leader House Firing

जानकारी के अनुसार जिले के करारी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा करारी के मोहल्ले अशोक नगर में बीजेपी के जिला मंत्री संजय जायसवाल का घर है. उनके घर में पड़ोस के रहने वाले रामेश्वर का 11 वर्षीय पुत्र अनन्त सोनी बीजेपी नेता के हमउम्र पुत्र वेदांत के साथ एक कमरे में खेल रहा था. Kaushambi Crime News

तभी कमरे से अचानक गोली चलने की आवाज आई. जिस पर परिजन दौड़ कर कमरे में पहुँचें वहां अनन्त जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था औऱ पास में ही लाइसेंसी रिवाल्वर पड़ा हुआ था. आनन फानन में परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुँचें जहाँ डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के सीने में गोली लगी हुई थी.

विज्ञापन
विज्ञापन

अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना के बाबत बताया कि दो बच्चे घर में खेल रहे थे इसी दौरान एक बच्चे से गोली चल गई जो दूसरे को लग गई और उसकी मौत हो गई.उन्होंने बताया कि दुःखद घटना है विधिक कार्यवाही की जा रही है.

बच्चे की मौत पर कई सवाल..

बीजेपी नेता के घर हुई फायरिंग में बच्चे की मौत को लेकर कई तरह के सवाल हैं. पुलिस फ़िलहाल घटना को नाबालिग बच्चों की गलती बता रही है.लेकिन सवाल इस बात का है कि नाबालिग बच्चों के पास गोली से भरी हुई रिवाल्वर आई कैसे.यही सवाल मृतक बच्चे के परिजन भी कर रहे हैं. फ़िलहाल पुलिस अभी वही बात बता रही है जो उस घर के लोग बता रहे हैं जहाँ यह गोलीकांड हुआ है. लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- UP IAS Transfer Cancel:यूपी के इन दो जिलों के डीएम का रातों रात रुक गया तबादला

ये भी पढ़ें- Fatehpur Bindki News: सहेलियों के परवान चढ़े इश्क का परिजनों ने किया इनकार पहुंच गईं थाने


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।