
UP:फतेहपुर में बोर्ड परीक्षा में हो रही थी बंपर नक़ल..सेंटर के बाहर लिखी जा रहीं थीं कॉपियां..पहुँची प्रमुख सचिव..!

On
यूपी के फतेहपुर ज़िले में शनिवार देर शाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला बोर्ड परीक्षा का जायज़ा लेने पहुँची..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
फतेहपुर:प्रदेश में बीते 18 फरवरी से शुरू हुई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं अपने अंतिम दौर में हैं।इस साल बोर्ड परीक्षाओं में नक़ल रोकने को लेकर सरकार की तरफ़ से हर सम्भव प्रयास करते हुए जमकर सख़्ती बरती जा रही है।बावजूद इसके प्रदेश के कुछ जिलों के परीक्षा केंद्रों से नकल कराए जाने की खबरें सामने आईं हैं।(up board news fatehpur)

शनिवार को ज़िले के हथगाम क़स्बे में स्थित चौधरी जगरूप सिंह इंटर कॉलेज के बाहर से नक़ल रोकने के लिए बने एक मजिस्ट्रेटी दस्ते ने लिखी जा रही 14 कापियों को पकड़ा।कापियों के पकड़े जाने की सूचना पर ज़िले में हड़कम्प मच गया।इस तरह कॉपियों के पकड़े जाने से ज़िले का माध्यमिक शिक्षा विभाग भी सवालों के कटघरे में खड़ा हो गया है।


Tags:
Related Posts
Latest News
16 Oct 2025 21:46:54
UPPCL News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बिजली विभाग एक बार फिर भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गया है....