UP:फतेहपुर में बोर्ड परीक्षा में हो रही थी बंपर नक़ल..सेंटर के बाहर लिखी जा रहीं थीं कॉपियां..पहुँची प्रमुख सचिव..!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 29 Feb 2020 12:00 AM
- Updated 17 Mar 2023 07:13 PM
यूपी के फतेहपुर ज़िले में शनिवार देर शाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला बोर्ड परीक्षा का जायज़ा लेने पहुँची..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
फतेहपुर:प्रदेश में बीते 18 फरवरी से शुरू हुई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं अपने अंतिम दौर में हैं।इस साल बोर्ड परीक्षाओं में नक़ल रोकने को लेकर सरकार की तरफ़ से हर सम्भव प्रयास करते हुए जमकर सख़्ती बरती जा रही है।बावजूद इसके प्रदेश के कुछ जिलों के परीक्षा केंद्रों से नकल कराए जाने की खबरें सामने आईं हैं।(up board news fatehpur)
शनिवार को ज़िले के हथगाम क़स्बे में स्थित चौधरी जगरूप सिंह इंटर कॉलेज के बाहर से नक़ल रोकने के लिए बने एक मजिस्ट्रेटी दस्ते ने लिखी जा रही 14 कापियों को पकड़ा।कापियों के पकड़े जाने की सूचना पर ज़िले में हड़कम्प मच गया।इस तरह कॉपियों के पकड़े जाने से ज़िले का माध्यमिक शिक्षा विभाग भी सवालों के कटघरे में खड़ा हो गया है।
शनिवार देर शाम ही बोर्ड परीक्षाओं का जायज़ा लेने माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला शहर के राजकीय इंटर कॉलेज पहुंची।और ज़िले के अधिकारियों से बोर्ड परीक्षा के बाबत जानकारी ली। (up board exam fatehpur)
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने कहा कि ज़िले में जो 14 कॉपियां पकड़ी गईं हैं उन कापियों के नम्बर ज़िले के किसी भी परीक्षा केंद्र से मैच नहीं हुईं हैं।उन्होंने कहा कि अब तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि कंहा की कापियां थीं और क्यों लिखी जा रही थीं।प्रमुख सचिव ने इस पूरे मामले की गहनता से जांच कराए जाने की बात कहते हुए दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रदेश में इस तरह की छोटी मोटी घटनाएं हुईं हैं।सख़्ती के चलते इस बार किसी भी जगह कोई बड़ी घटना नहीं हुई है।