Ekta Kapoor Emmy Awards 2023: छोटे पर्दे को बुलंदियों तक पहुंचाने वाली फ़िल्ममेकर एकता कपूर को मिलेगा इंटरनेशनल एमी अवार्ड
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 29 Aug 2023 10:30 PM
- Updated 20 Sep 2023 01:28 PM
बालाजी टेलीफिल्म्स की सह-संस्थापक एकता कपूर को कौन नहीं जानता,छोटे पर्दे को एक बेहतर मंच देते हुए ऊंचाई तक पहुँचाया.छोटे पर्दे के जरिये ही बालाजी टेलीफिल्म्स ने कई अवार्ड्स अपने नाम किये.अब एकता कपूर ने अपने नाम बड़ी कामयाबी हासिल की है.एकता को जल्द ही एमी डायरेक्टोरेट पुरूष्कार दिया जाएगा.
हाइलाइट्स
फ़िल्म मेकर एकता कपूर को मिलेगा इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवार्ड
छोटे पर्दे पर बेहतर सीरियल दिए एकता ने,बड़े पर्दे पर भी मिली कामयाबी
पहली भारतीय महिला बनेंगी एकता एमी अवार्ड से सम्मानित होने वाली
Filmmaker Ekta kapoor will get Emmy directorial award : छोटे पर्दे की कंटेंट क्वीन के नाम से मशहूर एकता कपूर को बड़ी कामयाबी मिलने जा रही है.बालाजी टेलीफिल्म्स की सहसंस्थापक एकता को जल्द ही छोटे-बड़े पर्दों पर उनके बेहतरीन कार्य के लिए इस इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.एकता इस उपलब्धि को पाने वाली पहली भारतीय महिला होंगी.न्यूयार्क में 51 वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड के समारोह में उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा.
फिल्ममेकर एकता कपूर को मिलेगा एमी अवार्ड
दुनिया के प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक अंतरराष्ट्रीय एमी डायरेक्टोरेट पुरस्कार है, इस बार इस अवार्ड के लिए विजेताओं की सूची जारी कर दी गई है.जिसमें बालाजी टेलीफिल्म्स की सह संस्थापक एकता कपूर भी शामिल है.अपनी कामयाबी पर एकता बहुत खुश हैं.पापा जितेंद्र और माता शोभा कपूर के द्वारा 1994 बालाजी टेलीफिल्म्स को शुरू किया गया था.तबसे बराबर बालाजी टेलीफिल्म्स छोटे पर्दे पर झंडे गाड़ता आ रहा है.
छोटे पर्दों की कंटेंट क्वीन कहा जाता है एकता को
कई सीरियल्स ने इतनी सुर्खियां बटोरी थी जिन्हें आजतक याद किया जाता है.क्योंकि सास भी कभी बहु थी,कहानी घर-घर की से लेकर तमाम सीरियल में एकता कपूर का कंटेंट बिल्कुल अलग रहता है.बड़े पर्दे पर भी एकता ने कुछ हद तक कामयाबी हासिल की.मगर छोटे पर्दे पर हमेशा उनकी बादशाहत कायम रही है.न जाने सीरियल्स पर कितने अवार्ड्स एकता अबतक जीत चुकी हैं.
एकता एमी अवार्ड से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय निर्माता
अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत एकता ने छोटे-बड़े पर्दे के साथ ही ओटीटी प्लेटफार्म पर जगह बनाई.वेबसीरीज़ में भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला है.इन सब बिन्दुओ को देखकर ही उनका नाम एमी पुरुष्कार के लिए नामित किया गया है.20 नवंबर 2023 को न्यूयॉर्क में आयोजित 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में एकता कपूर को एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड मिलेगा.एकता एमी पुरस्कार में सम्मानित होने वाली पहली भारतीय फिल्म निर्माता बन गई हैं.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: कल से एशिया कप का आगाज़ ! पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच
ये भी पढ़ें- Prayagraj Murder: बहन से करने लगे छेड़खानी तो भाई ने किया विरोध ! दरिंदों ने बीच रास्ते पीट-पीटकर कर मार डाला