Dilip Kumar Death News: नहीं रहे फ़िल्म अभिनेता दिलीप कुमार
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 07 Jul 2021 09:42 AM
- Updated 19 Nov 2023 01:06 AM
जाने माने फ़िल्म अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार सुबह निधन हो गया, उनके निधन पर पीएम मोदी सहित फ़िल्म औऱ राजनीति जगत की हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है. Dilip kumar passes away today news in hindi yusuf khan
Dilip Kumar Death News In Hindi: दिलीप कुमार ने बुधवार सुबह इस संसार को अलविदा कह दिया। उनकी उम्र 98 साल की थी। काफी दिनों से उनकी तबियत ख़राब चल रही थी बीते 6 जून को उन्हें तबियत ज्यादा बिगड़ने पर हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।Dilip kumar death date 7 july 2021
दिलीप कुमार के ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर उनके निधन की जानकारी दी गई।उनके निधन पर पीएम मोदी सहित फ़िल्म औऱ राजनीति जगत की हस्तियों ने शोक व्यक्त करते हुए इसे अपूर्णीय क्षति बताया है।
दिलीप कुमार की सेहत बिगड़ने के बाद उनकी पत्नी सायरा बानो सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपडेट दे रही थीं। दिलीप कुमार को बीती 6 जून को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। रिपोर्ट्स थीं कि उनके लंग्स में फ्लूइड इकट्ठा था।
बता दें कि बीते साल दिलीप कुमार के दो छोटे भाइयों 88 वर्षीय असलम खान और 90 वर्षीय एहसान खान की कोरोना के चलते मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें- मोदी मंत्रिमंडल विस्तार: यूपी से सबसे ज्यादा बनेंगे मंत्री दो ब्राम्हण नेताओं के शामिल होने की चर्चा
ये भी पढ़ें- कौन थे पद्मश्री Dr KK Aggarwal जिन्होंने कहा था कि पिक्चर अभी बांकी है।