CRIME:दुल्हन ने बेडरूम में ही कर दी दूल्हे की गला रेतकर निर्मम हत्या.!
On
सात दिन पहले ही बड़े धूमधाम से ब्याह कर आई दुल्हन ने अपने पति की गला रेतकर हत्या कर दी,घटना बिहार के बेतिया ज़िले की है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:नई नवेली दुल्हन द्वारा अपने ही पति की बेहरमी से की गई हत्या की खबर (से सनसनी फैल गई है।पुलिस ने आरोपी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है।फ़िलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।लेक़िन घटना के पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है।यह वारदात बिहार के बेतिया ज़िले में हुई है।

आज सुबह जब श्याम जी शाह के बेडरूम का दरवाजा काफ़ी देर तक नहीं खुला तो माँ जगाने पहुँचीं।लेक़िन बेडरूम के अंदर का नज़ारा देख वह सन्न रह गई।खून से लथपथ श्याम जी शाह का शव बेड पर पड़ा हुआ था।और उनकी दुल्हन भी कमरे में मौजूद थी।
Tags:
Latest News
19 Jan 2026 13:45:05
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम सहारनपुर में 28 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित करेगा. इस मेले के जरिए 450 संविदा बस...
