कार में फुल रोमांस कर रहे थे कपल कपड़े सहित कार चुरा ले गए चोर सड़क पर निर्वस्त्र उतारा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 04 Sep 2022 02:30 AM
- Updated 24 Sep 2023 10:24 PM
सड़क किनारे कार में बेफिक्र होकर रोमांस (Romance In Car News) करना एक कपल को भारी पड़ गया.चोर आए गाड़ी छीनी औऱ दोनों को बिना कपड़ों (car me romance) के ही सड़क पर उतार दिया.और कपड़ो सहित कार को चुरा ले गए.सड़क पर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है.
Car Romance News:अंधेरी रात में सड़क किनारे कार के भीतर रोमांस करना एक कपल के परेशानी का सबब बन गया.उनके साथ लूटपाट हो गई.चोरों के समूह ने उनकी कार में धावा बोल दिया.औऱ मारपीट कर कार चुरा ले गए.
इतना ही नहीं कार में रोमांस (car me romance) कर रहे युवक औऱ युवती को कपड़े पहनने तक का मौका नहीं दिया. दोनों को निर्वस्त्र ही कार से बाहर उतार दिया. यह पूरी वारदात सड़क में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. कपल बिना कपड़ों के सड़क पर खड़े रहे. दरअसल यह पूरा मामला ब्राजील देश का है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना बीते 17 अगस्त की बताई जा रही है. घटना की सीसीटीवी फुटेज किसी ने ट्विटर में लीक कर दी. जो अब पूरे दुनियां में वायरल हो रही है.
सीसीटीवी फुटेज (Car Romance Viral Video) में देखा जा सकता है कि चोर पीछे से आते हैं. कार का दरवाजा खटखटाते हैं. तेजी से दरवाजे को खींचते हैं. फिर कार में सवार होने लगते हैं. कार में रोमांस कर रहे कपल को जबरन बाहर निकालते हैं.
दोनों को निर्वस्त्र ही बाहर उतार देते हैं इसके बाद कार स्टार्ट करते हैं औऱ फिर जाते वक्त कपल के कपड़े रोड में फेंक देते हैं. बताया जा रहा है कि ब्राजील पुलिस सीसीटीवी के आधार मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें- IND VS PAK Asia Cup 2022:मुकाबले से पहले भारत को झटके पर झटका अब ये खिलाड़ी हुआ बीमार
ये भी पढ़ें- Indian Railways Toilet News: गज़ब हो गया पेशाब करने पर IRCTC ने GST सहित वसूले 112 रुपए
ये भी पढ़ें- बिग बी की Goodbye Film का पोस्टर जारी पता चल गई रिलीज़ डेट