
लॉकडाउन:मजदूरों के लगातार मरने का सिलसिला जारी है.रोडवेज ने रौंदा.6 की मौक़े पर ही मौत.!

लॉकडाउन के चलते पलायन को मजबूर प्रवासी मजदूरो के मरने का सिलसिला जारी है..कईयों ने तो चलते चलते दम तोड़ दिया और कई सड़क हादसों का शिकार हो चुके हैं.पढ़े युगान्तर प्रवाह की ये रिपोर्ट।
डेस्क:भारत में कोरोना से बड़ी त्रासदी प्रवासी मजदूरों का पलायन है।लॉकडाउन के चलते अपने घरों के लिए पैदल ही निकल पड़े इन मजदूरों का दर्द शायद अब सुनने वाला कोई नहीं है।आए दिन सड़क हादसों की आ रही खबरें और भी दर्दनाक हैं।औरंगाबाद में रेल की पटरियों में ट्रेन द्वारा कटकर हुई 16 मजदूरों की मौत का वो भयावह मंजर अब तक हर किसी के दिमाग में होगा।और इसी बीच गुरुवार भोर पहर यूपी के मुजफ्फरनगर में पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों को रोडवेज की बस ने कुचल डाला जिसमें 6 मजदूरों की मौक़े पर ही मौत हो गई।जबकि कई मजदूरों के घायल होने की ख़बर है।

आज तक में प्रकाशित ख़बर के अनुसार सभी मजदूर पंजाब में काम कर रहे थे और बिहार जा रहे थे।मजदूर पैदल ही गुरुवार को मुजफ्फरनगर कोतवाली के सहारनपुर रोड पर पहुंचे थे, तभी एक रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया।इस घटना में 6 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि दो घायल हैं।घायलों को स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। साथ ही घायल मजदूरों को जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक मजदूर बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं, जो पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे थे।
