Corona Vaccine For Children:बच्चों वाले कोरोना टीका को WHO ने दी मंजूरी
भारत में बच्चों के लिए जल्द ही कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो सकती है.WHO ने भारत के टीके को मंजूरी दे दी है. Corona Vaccine For Children latest news

Corona Vaccine For Children:बच्चों की कोरोना वैक्सीन का लम्बे समय से इंतजार है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बच्चों की कोरोना वैक्सीन कोवैक्स को मंजूरी दे दी है. अब इसका इमरजेंसी इस्तेमाल जल्द ही किया जा सकेगा. Corona Vaccine For Children
WHO ने शुक्रवार को सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया SII में बनी वैक्सीन कोवोवैक्स (Covovax) को बच्चों पर इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी.कोरोना वायरस के खिलाफ WHO की ओर से मंजूर की गई यह दुनिया की नौवीं वैक्सीन है.SII इस टीके का उत्पादन नोवोवैक्स के लाइसेंस के तहत करेगा. Covax vaccine for children
WHO के इस फैसले पर सीरम इंस्टिट्यूट (Serum Institute) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने खुशी जताई है. पूनावाला ने ट्वीट कर कहा, 'कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यह हमारा एक और मील का पत्थर है. ट्रायल में कोवोवैक्स ने सटीकता और सेफ्टी में बेहतरीन रिजल्ट दिए. आप सबके सहयोग के लिए शुक्रिया.'
खबर के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोवोवैक्स को फिलहाल इमरजेंसी यूज की श्रेणी में मंजूरी दी है.बच्चों के लिए वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद उनको यह टीका कोरोना से सुरक्षा प्रदान करेगा.