Corona Latest News : कोरोना की आहट से यूपी दिल्ली में सरकार की अहम बैठकें, शुरु हुआ पाबंदियों का दौर
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 22 Dec 2022 01:23 PM
- Updated 25 May 2023 09:44 PM
चीन सहित कई देशों में कोरोना का लौट आया है, चीन में हालात बुरे हो गए हैं, जिसको देखते भारत में भी सरकारें अलर्ट हो गईं हैं.दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी औऱ लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अहम बैठके करने जा रहें हैं.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..
Corona Latest News In Hindi : कोरोना लौट आया है.चीन में कोविड की इस लहर से हाहाकार मच गया है.अस्पतालों में बेड नहीं है,लाशों का अंबार लगा हुआ है,दवाइयों के लिए कई कई किलोमीटर की लाइन लगीं हुई हैं.भारत में भी कोरोना की आहट से सरकारें अलर्ट मोड में आ गईं हैं.हालांकि फ़िलहाल देश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देशवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है.
सरकार कोरोना से बचाव के लिए जरूरी कदम उठा रही है.लेकिन उन्होंने लोगों से भी ज़रूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है.कोरोना को लेकर गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी एक अहम बैठक करने जा रहे हैं.वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टास्क फोर्स- 09 के साथ समीक्षा बैठक की और तमाम जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क के लिए लोगों को जागरूक करें. उन्होंने नए वैरिएंट पर नजर रखने और हर पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने का निर्देश दिया है.
हालांकि, यूपी में अभी स्थिति सामान्य है, विगत 24 घंटे में एक भी नया मरीज नहीं मिला है. सीएम योगी ने कोविड टेस्टिंग और वैक्सीन की डोज बढ़ाने का निर्देश दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है. सीएम योगी ने कहा कि सिर्फ सतर्कता-सावधानी की जरूरत है.
दिल्ली की में बुधवार को कोरोना वायरस के 5 मामले मिले हैं. इस दौरान 2642 लोगों की जांच की गई. पॉजिटिविटी रेट 0.19% है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 1 मौत भी हुई है. वहीं 8 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं दिल्ली में कोरोना वायरस के 19 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 3 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 3 में से 2 मरीज आईसीयू में भर्ती है जबकि एक मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 27 है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक अहम बैठक भी बुलाई है.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Ghazipur Thana News : ग्राम प्रधान के घर में घुसकर दबंगो का हमला पथराव का वीडियो वायरल कई घायल.!
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal : धनु राशि वालों पर रहेगी भाग्य की मेहरबानी, जानें अन्य राशियों के लिए कैसा है दिन