Asad Encounter Updates : बेटे की मौत की खबर सुन कोर्ट रूम में बेहोश हुआ अतीक, फूट फूट कर रोया
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 13 Apr 2023 02:56 PM
- Updated 01 Jun 2023 09:51 PM
माफिया अतीक अहमद बेटे की मौत की खबर सुनकर कोर्ट रूम में बेहोश हो गया. आज अतीक की प्रयागराज कोर्ट में उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पेशी थी.
हाइलाइट्स
बेटे की मौत की ख़बर सुनकर बेहोश हुआ माफिया अतीक..
बेटे की मौत की ख़बर सुनकर बेहोश हुआ माफिया अतीक..
उमेश पाल हत्याकांड में वाटेंड असद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया..
Asad encounter Updates : माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर हो गया. बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता अतीक अहमद कोर्ट रूम में बेहोश हो गया और फूट फूट कर रोया. कोर्ट से बाहर निकलते हुए वकीलों ने अतीक पर जूते चप्पल चला दिए औऱ 'योगी जिंदाबाद' के नारे लगाए.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को माफिया अतीक को साबरमती जेल से दोबारा प्रयागराज लाया गया है. गुरुवार को उसकी अदालत में पेशी थी इसी बीच झांसी में अतीक के बेटे असद की यूपी एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मौत हो गई जिस वक्त मुठभेड़ की खबर आई उस समय अतीक कोर्ट रूम में ही था बताया जा रहा है बेटे की मौत की खबर सुनते ही अतीक कोर्ट रूम में ही रोने लगा. बेहोश हो गया.
इस बीच खबर यह भी आ रही है कोर्ट ने अतीक अहमद की 7 दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर कर दी है. अब अगले 7 दिन अतीक प्रयागराज में ही रहेगा जहां यूपी पुलिस उससे उमेश पाल हत्याकांड पूछताछ करेगी.
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में असद और शूटर गुलाम फरार चल रहे थे. उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से दोनों के ऊपर 5-5 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. झांसी में STF के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में हुए एनकाउंट में दोनों को मार गिराया गया.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Son Encounter : माफिया अतीक का बेटा असद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया
ये भी पढ़ें- Kanpur mother-son found dead : बंद कमरे में मां-बेटे का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें- Fatehpur Teacher News : फतेहपुर में गैरहाजिर शिक्षकों पर चल रहा कार्रवाई का चाबुक