Agra Express Way Accident : आगरा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा ईओ, लिपिक औऱ ड्राइवर की मौत
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 27 Dec 2022 12:04 PM
- Updated 19 Nov 2023 11:22 AM
Agra Express Way Accident आगरा एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार सवार अधिशासी अधिकारी, ( ईओ ) लिपिक औऱ ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई.
Agra Express Way Accident : कोहरे औऱ धुंध के चलते सड़क हादसों में बहुत वृद्धि हो गई है,जरा सी चूक जान लेने के लिए काफ़ी है.मामला कन्नौज में आगरा में एक्सप्रेस वे का है.
जानकारी के अनुसार कार से लखनऊ जा रहे अधिशाषी अधिकारी (ईओ) सुधीर सिंह, लिपिक असलम औऱ कार के ड्राइवर तनुज आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज में हादसे का शिकार हो गए. उनकी कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.जिसके चलते कार सवार तीनों लोगों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि ईओ सुधीर सिंह वर्तमान में लावड़ नगर पंचायत मेरठ में तैनात थे, वह हापुड़ के रहने वाले थे. वहीं लिपिक असलम औऱ चालक तनुज मेरठ के लवाना के रहने वाले थे.
पुलिस ने तीनों शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.मृतको के परिजनों को सूचना दे दी है.
ये भी पढ़ें- Accident In Uttar Pradesh : कार का दरवाजा न खुलने से सवार चार दोस्तों की दर्दनाक मौत पांचवा गम्भीर
ये भी पढ़ें- Fatehpur Bus Accident : फतेहपुर में सवारियों से भरी बस पलटी कई घायल.!