Afganistan Taliban News:क़ाबुल एयरपोर्ट के नजदीक से 150 भारतीय नागरिकों के अपहरण की सूचना!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 21 Aug 2021 02:50 PM
- Updated 17 Aug 2023 06:49 AM
अफगान मीडिया द्वारा सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार क़ाबुल एयरपोर्ट के नजदीक से क़रीब 150 लोगों का अपहरण हो गया है, इसमें ज्यादातर भारतीय हैं. Afganistan news Indian people kidnapped by talibani
Afganistan News Talibani kidnapped indian: अफगानिस्तान में तालिबानियों के कब्ज़े के बाद वहां अफ़रा तफ़री का माहौल है। वहाँ रह रहे विभिन्न देशों के नागरिकों के साथ साथ वहां के लोग भी इस आतंकी शासन के डर से निकल आना चाहते हैं। काबुल एयरपोर्ट का भयावह मंजूर सबने देखा कि वहां किस तरह का माहौल है। Taliban Kidnapped indian News in hindi
शनिवार को अफगानिस्तान से भारत के लिए एक बुरी खबर आई है। अफगान मीडिया के हवाले से भारतीय मीडिया में प्रसारित हो रही खबरों के अनुसार काबुल एयरपोर्ट (kabul airport latest news in hindi ) के नजदीक से क़रीब 150 लोगों के अपरहण की सूचना आ रही है।खबरों के अनुसार काबुल एयरपोर्ट पर वहां से अपने अपने देशों के लिए जाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करने वाले लोगों का तालिबान ने अपहरण कर लिया है।Afganistan Taliban News
बताया जा रहा है कि इसमें ज्यादातर भारतीय नागरिक है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस बीच तालिबान के प्रवक्ता ने इसका खंडन किया है। तालिबान के प्रवक्ता अहमदुल्ला वसीक ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। Taliban Latest News
अपह्रत हुए 150 भारतीय लोगों के सम्बंध में अब यह भी ख़बर आ रही है।इन सभी को तालिबानियों द्वारा पासपोर्ट आदि चेक करके छोड़ भी दिया गया है। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम की अब तक कोई आधिकारिक खबर सामने नहीं आई है।