Afganistan Latest Updates: क़ाबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ गोलीबारी में कई लोगों की मौत, दहशत में देश छोड़कर भाग रहे लोग

तालिबान के कब्ज़े के बाद अफगानिस्तान में हालात भयावह होते जा रहें हैं, क़ाबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गोलीबारी हुई है, जिसमें पांच लोगों के मौत की सूचना है. Afganistan Updates Latest news Afganistan qabul airport firing
Afganistan updates in Hindi: अफगानिस्तान में हालात बहुत ही ज़्यादा ख़राब हो गए हैं। तालिबान के कब्ज़े के बाद लोग डर व दहशत में देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे हैं।क़ाबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ जमा है। विदेशों को जानें वाले हवाई विमानों में लोग ज़बरन घुसने की कोशिश कर रहें हैं।जिसके कई वीडियो भी सामने आए हैं कि कैसे लोग जबरदस्ती विमान में घुस रहें हैं। afganistan news in hindi

उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने रविवार देर रात वाशिंगटन में घोषणा की कि वह एयरपोर्ट को सुरक्षित करने के लिए कदम उठा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वाशिंगटन हजारों अमेरिकी नागरिकों के साथ-साथ स्थानीय रूप से कार्यरत कर्मचारियों और उनके परिवारों को देश से बाहर निकालने में जुटा हुआ है।सभी जमीनी बॉर्डर क्रॉसिंग अब विद्रोही समूह के नियंत्रण में है। afganistan kabul airport firing news in hindi