
Afganistan Latest News: तालिबानियों के कब्ज़े में हुआ पूरा अफगानिस्तान, राष्ट्रपति गनी आतंकियों को सौंप देंगे सत्ता!
On
अफगानिस्तान में पूरी तरह से तालिबानी आतंकियों का कब्ज़ा हो गया है।रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकियों ने राजधानी काबुल को भी अपने कब्ज़े में ले लिया है, जिसके बाद राष्ट्रपति अशरफ़ गनी थोड़ी देर में सत्ता हस्तांतरण कर देंगें. Afganistan Latest News Taliban Returns.
Afganistan Latest News In Hindi: अफगानिस्तान में तालिबान के पूरी तरह से कब्ज़ा किए जाने की बात सामने आ रही है। पिछले काफ़ी दिनों से तालिबानी संगठन औऱ अफगानिस्तान सेना के बीच संघर्ष जारी था।अफगानिस्तान के कई प्रमुख शहरों में कब्ज़ा करने के बाद रविवार सुबह तालिबानी राजधानी क़ाबुल में भी घुस आए। औऱ संघर्ष के बाद अपने कब्ज़े में ले लिया। Afganistan Taliban News

इसके पहले शनिवार को अफगानिस्तान के चौथे सबसे बड़े शहर मजार-ए-शरीफ पर शनिवार को ताबड़तोड़ हमलों के बाद तालिबान ने कब्जा कर लिया था। इसके साथ ही देश के पूरे उत्तरी और दाक्षिणी हिस्सों पर आतंकवादियों का कब्जा हो गया है।
ख़बर आ रही है कि रविवार शाम तक मौजूदा राष्ट्रपति अशरफ़ गनी तालिबान के हाँथो सत्ता सौंप देंगें।
Tags:
Latest News
31 Dec 2025 00:16:55
31 दिसंबर का दिन साल का आखिरी और बेहद खास दिन है. ग्रहों की चाल कई राशियों के लिए बड़े...
