83 Film Box Office Collection: कपिल देव पर बनी अभिनेता रणवीर सिंह वाली फ़िल्म का कलेक्शन धीमा अब तक मात्र इतनी कमाई
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 28 Dec 2021 06:58 AM
- Updated 03 Sep 2023 06:33 AM
पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव के जीवन पर बनी फ़िल्म '83' का बॉक्स आफ़िस कलेक्शन धीमा है.रणवीर सिंह औऱ दीपिका पादुकोण वाली इस फ़िल्म से मेकर्स को बड़ी उम्मीद है.लेकिन शुरुआती तीन दिनों में कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पाया है. 83 Film Box Office Collection Ranveer Singh Deepika Padukone Film 83
83 Film box Office Collection: 1983 का क्रिकेट विश्व कप भारत ने पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के नेतृत्व में जीता था.इसी पर बनी फ़िल्म 83 शुक्रवार को रिलीज़ हुई है. रणवीर सिंह औऱ दीपिका पादुकोण इस फ़िल्म में लीड रोल में है. फ़िल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. फ़िल्म उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस में कमाई नहीं कर पाई है. वीकेंड पर रिलीज होने के बावजूद फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धीमा है. फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक मात्र 53.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई है.जो कि फ़िल्म के बजट के मुताबिक बहुत कम है. Ranveer Singh 83 Film
शुक्रवार - 12.64 करोड़ रुपये
शनिवार - 16.95 करोड़ रुपये
रविवार - 17 करोड़ रुपये
सोमवार - 6 से 8 करोड़ रुपये
अब तक का फिल्म का टोटल कलेक्शन 53.70 करोड़ रुपये है.
83 को बड़े पैमाने पर दर्शक नहीं मिल रहे हैं.हालांकि 83 का प्रदर्शन महानगरों में सम्मानजनक स्तर पर है.फिल्म को फिलहाल लागत कमाने पर ध्यान देना होगा, लाभ कमाने की तो बात ही छोड़ दें, क्योंकि उत्पादन लागत और पी एंड ए (प्रिंट और विज्ञापन) सहित बजट कथित तौर पर काफी बड़ा है.
ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik Latest Photos: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का समंदर किनारे हॉट लुक इंटरनेट में वायरल हुईं फ़ोटो
ये भी पढ़ें- Kanpur Piyush Jain Arrested:कानपुर के पीयूष जैन गिरफ्तार अब तक बरामद हो चुकी है 257 करोड़ की नगदी