Army Jawan Accident News : भारतीय सेना के 16 जवानों की दर्दनाक मौत.!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 23 Dec 2022 04:36 PM
- Updated 04 Jun 2023 12:14 AM
सिक्किम में शुक्रवार को भारतीय आर्मी के 16 जवान सड़क हादसे का शिकार हो गए,जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.सेना ने हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर जवानों को बाहर निकाला.
Sikkim Army Accident News : भारतीय सेना के 16 जवान शुक्रवार को सड़क हादसे में मारे गए.यह हादसा सिक्किम में हुआ है.जानकारी के अनुसार सेना के तीन वाहन सुबह जवानों को लेकर जा रहे थे. ये काफिला चटन से थंगू की ओर जा रहा था. जेमा के रास्ते में एक वाहन का चालक अचानक मोड़ पर खड़ी ढलान की वजह से संतुलन खो बैठा और वाहन नीचे खाई में जा गिरा.
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस अफसर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया गया.बताते हैं कि 4 घायल जवानों को रेस्क्यू कर निकाला गया. जबकि सेना के तीन अधिकारियों और 13 सैनिकों ने हादसे में जान गंवा दी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे में गहरा शोक जताया है. राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय सेना के वीर जवानों की शहादत के बारे में जानकर दुख हुआ. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं. पीएम ने कहा कि सिक्किम में सड़क दुर्घटना में हमारे वीर जवानों की शहादत से आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायल जल्द स्वस्थ हों. Sikkim Army Accident News
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया. -सिक्किम में हमारे बहादुर सेना के जवानों की जान लेने वाले दुखद सड़क हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की गई है, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने कहा- उत्तरी सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से गहरा दुख हुआ है. राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Malwa Accident : फतेहपुर में बड़ा सड़क हादसा हाईवे में एक के बाद एक कई वाहन टकराए रेस्क्यू जारी
ये भी पढ़ें- UP Corona News : यूपी में अनिवार्य हुआ मास्क एडीजी ने जारी किए निर्देश.!