New Dgp Up

उत्तर-प्रदेश 

Ips Prashant Kumar Biography: कौन हैं IPS प्रशांत कुमार?, जिनके तेजतर्रार एक्शन की बदौलत यूपी के ख़तरनाक अपराधियों व माफियाओं की हिल गईं चूल्हें, अब कार्यवाहक DGP की जिम्मेदारी

Ips Prashant Kumar Biography: कौन हैं IPS प्रशांत कुमार?, जिनके तेजतर्रार एक्शन की बदौलत यूपी के ख़तरनाक अपराधियों व माफियाओं की हिल गईं चूल्हें, अब कार्यवाहक DGP की जिम्मेदारी यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) को प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी (Dgp) बनाया गया है. आईपीएस प्रशांत कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी और भरोसेमंद आईपीएस अधिकारी माने जाते हैं. हालांकि उनका कार्यकाल 2025 में समाप्त हो जाएगा. डीजी लॉ एंड ऑर्डर यूपी रहते हुए खतरनाक अपराधियों (Dangerous Criminals) के खात्मे और हिस्ट्रीशीटर्स पर सख्त एक्शन के लिए जाना जाता है.
Read More...