Twitter Notice: सरकार ने Twitter को भेजा फाइनल नोटिस नए आईटी नियमों को न मानने पर एक्शन की तैयारी

On
ट्विटर इंडिया को मोदी सरकार ने नए आईटी नियमों के तहत फाइनल नोटिस भेज दिया है।नए नियमों को न मानने पर सरकार ट्विटर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर सकती है. Twitter india final notice modi government new it rule
Twitter Notice: केंद्र सरकार ने ट्विटर को नए आईटी नियमों के तहत फाइनल नोटिस शनिवार को भेज दिया है।नए आईटी नियमों को न मानने पर सरकार ट्विटर इंडिया के खिलाफ एक्शन ले सकती है।

बता दें कि इससे पहले गूगल और फेसबुक तथा व्हाट्सएप जैसी दिग्गज कंपनियों ने नए आईटी दिशानिर्देशों के अनुरूप वैधानिक अधिकारियों को नियुक्त करने पर सहमत जताई थी लेकिन ट्विटर ने नियमों का पालन करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद जब टूलकिट विवाद हुआ तो ट्विटर के गुरुग्राम और दिल्ली स्थित दफ्तरों पर पुलिस ने छापा मारा। इस पर ट्विटर ने आरोप लगाया था कि पुलिस उनके कार्यालय आकर धमकाने का प्रयास कर रही है। Twitter India Notice News In Hindi
Tags:
Related Posts
Latest News
15 Sep 2025 22:12:45
उत्तर प्रदेश शासन ने फतेहपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. जिला अस्पताल सदर के रेडियोलॉजिस्ट...