KESCo

उत्तर-प्रदेश  कानपुर 

Kanpur Crime : पेमेंट गेटवे में छेड़छाड़ कर शातिरों ने KESCo को लगा दिया चूना, पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार

Kanpur Crime : पेमेंट गेटवे में छेड़छाड़ कर शातिरों ने KESCo को लगा दिया चूना, पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार कानपुर में बिजली आपूर्ति कम्पनी में बीते दिनों हुए 1.68 करोड़ रुपये के घोटाले मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने साइबर सेल टीम की मदद से अन्य जिलों से 6 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है.ये शातिर उपभोक्ताओं द्वारा केस्को को जमा किये जा रहे ऑनलाइन बिल की रकम को पेमेंट गेटवे के यूआरएल में बदलाव कर अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते थे.पुलिस ने इनके पास से करीब 90 लाख रुपये की बरामदगी भी की है.
Read More...