कानपुर रानीघाट मगरमच्छ

कानपुर 

Kanpur News In Hindi: तेज धूप खिली तो रानीघाट किनारे आराम फरमाते दिखा लम्बा-तगड़ा 'मगरमच्छ' ! इलाके में दहशत का माहौल

Kanpur News In Hindi: तेज धूप खिली तो रानीघाट किनारे आराम फरमाते दिखा लम्बा-तगड़ा 'मगरमच्छ' ! इलाके में दहशत का माहौल कानपुर के रानीघाट (Ranighat) से बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आज तेज धूप निकली तो गंगा नदी से एक मगरमच्छ (Crocodile) रेत पर आकर सुस्ताने लगा. मगरमच्छ देखे जाने की खबर लगते ही घाट पर भीड़ जुट गई. तत्काल कोहना पुलिस (Kohna Police) व वन विभाग को सूचना दी. जब तक वन विभाग वहां पहुंचता तबतक मगरमच्छ गंगा में वापस चला गया. लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
Read More...