Indian Football Team Coach

मनोरंजन 

Maidaan Movie Story In Hindi 2024: अजय देवगन की फ़िल्म 'मैदान' का ट्रेलर आया सामने ! कहानी भारतीय फुटबाल टीम के गोल्डन पीरियड की, कब होगी रिलीज़?

Maidaan Movie Story In Hindi 2024: अजय देवगन की फ़िल्म 'मैदान' का ट्रेलर आया सामने ! कहानी भारतीय फुटबाल टीम के गोल्डन पीरियड की, कब होगी रिलीज़? फ़िल्म स्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म 'मैदान' (Maidaan) का ट्रेलर (Trailer) जारी कर दिया गया है. यह फ़िल्म सिनेमाघरों (Movie hall) में 10 अप्रैल को रिलीज होगी. इस फ़िल्म की कहानी भारतीय फुटबाल टीम और उनके कोच सैयद अब्दुल रहीम (Syed Abdul Rahim) के इर्द-गिर्द घूमती है. फ़िल्म में भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) के उस समय के गोल्डन दौर (Golden Period) को दिखाया गया है. इस फ़िल्म की टक्कर सीधे बड़े मियां-छोटे मियां से हो सकती है यह फ़िल्म भी इसी दिन रिलीज होगी.
Read More...