कोरोना के कुल मामले: हो जाएं सावधान खतरनाक तरीक़े से उछल रहा है कोरोना का आंकड़ा Corona Cases
देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते हुए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है.तेजी से बढ़ रहा कोरोना का आंकड़ा अब डराने लगा है.तो आप लोग भी अब सावधान हो जाइए और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करिए.पढ़ें ये रिपोर्ट. Corona Cases in India total corona cases in india covid cases

Corona Latest News: कोरोना के जिस तेजी के साथ पिछले दिनों में तेज़ी से मामले बढ़े हैं. वह देश के लिए चिंताजनक है.हालात फिर से भयावह हो जाए उसके पहले ही सावधान हो जाने की जरूरत है.स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए हैं और 124 लोगों की मौत हो गई.इस दौरान 11,007 मरीज स्वस्थ भी हुए.लेकिन इस बीच सक्रिय मरीजों की संख्या ने चिंता बढ़ा दी है.Total Corona Cases
देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,71,830 हो गई है जो कि चिंताजनक है.देश में दैनिक संक्रमण दर 3.24 फीसदी हो गई है.वहीं अब तक कुल मृतकों की संख्या 4,82,017 हो गई है. जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या की बात करें तो 3,43,06,414 हो गई है.Corona Case In India
कई राज्यों में लागू हो गईं हैं पाबंदियां..
देश के अधिकांश राज्यों में नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लागू हैं. वहीं कुछ राज्यों में पाबन्दियों को और सख़्त किया गया है.बंगाल में लॉकडाउन जैसे हालात बन गए हैं. उत्तर प्रदेश हर रोज नियम जारी हो रहे हैं, लेकिन विधानसभा चुनावों के चलते रैलियों में हो रही जबरदस्त भीड़ ने सारे नियमों को ताक पर रख दिया है.